मोहम्मद रिजवान और निकोलस पूरन नहीं होंगे BBL का हिस्सा, जानिए क्या है कारण
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन और मोहम्मद रिजवान बिग बैश लीग (BBL) से अपना नाम वापस लिया है। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका की डेन वैन नीकेर्क द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान दाहिने अंगूठे की चोट के कारण महिला खिलाड़ियों की BBL से बाहर हो गई हैं। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली इस लीग में स्टार खिलाड़ियों को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस फैसले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को झटका लगा है।
पूरन और रिजवान ने क्यों लिया अपना नाम वापस?
पूरन और रिजवान को इस लीग में अच्छे पैसे मिलने तय थे। पूरन ने दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 सीरीज के कारण इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। पाकिस्तान के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं को देखते हुए रिजवान को इस टूर्नामेंट से जुड़ने में समस्या थी, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया। जिस समय BBL का आयोजन होना है, उसी समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलनी है।
पीटर सिडल मेलबर्न रेनेगेड्स में लौटे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर सिडल एडिलेड स्ट्राइकर्स में 6 सीजन खेलने के बाद अब मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम में लौट आए हैं। सिडल ने 27 मुकाबलों में स्ट्राइकर्स की कप्तानी की थी। सिडल BBL शुरू होने तक 39 साल के हो जाएंगे। वह साल 2013 से 2015 तक रेनेगेड्स टीम का हिस्सा रहे थे और उन्हें 7 मुकाबला खेलने का मौका मिला था। उस समय यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का मुख्य तेज गेंदबाज भी था।
BBL के मैच किए गए कम
BBL इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाया है। इस लीग में पहले 56 मैच खेले जाते थे, जिसे घटाकर 40 मैच कर दिया गया है। पिछले कुछ सीजन के दौरान टूर्नामेंट में दर्शकों की कमी साफ नजर आई है। इसका सबसे बड़ा कारण विश्व क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में हिस्सा न लेना है। ऐसे में CA पूरा प्रयास कर रहा है कि इस बार का टूर्नामेंट बेहतर हो।
राशिद खान भी कर रहे हैं BBL में वापसी
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान BBL में एक बार फिर खेलते नजर आएंगे। पिछले साल महिलाओं की शिक्षा पर तालिबान के रुख के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने रद्द कर दी थी। इसके बाद राशिद ने BBL बीच में ही छोड़ दिया था और टूर्नामेंट का बहिष्कार किया था। अब राशिद ने अपना फैसला बदल लिया है। राशिद पिछले 6 सीजन में एडिलेड के लिए खेल चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
मेलबर्न की टीम में 39 साल के सिडल के अलावा नाथन लियोन (35) को भी जोड़ा गया है। टीम के पास पहले से ही 35 से अधिक उम्र के 3 खिलाड़ी हैं। इनमें शॉन मार्श (40), एरोन फिंच (36) और जाॅन वेल्स (35) शामिल हैं।