
मोहम्मद कैफ बोले- महान क्रिकेटर से सेना और आतंकियों की कठपुतली बन गए हैं इमरान खान
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ और अपने दौर के बेहतरीन फील्डरों में से एक मोहम्मद कैफ ने रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर लताड़ लगाई।
कैफ ने इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा कि उनका देश आतंकियों के लिए उपजाऊ ज़मीन बन गया है।
बता दें कि मोहम्मद कैफ ने इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए भाषण का जवाब दिया है।
जानिए पूरी खबर।
ट्वीट
इस तरह मोहम्मद कैफ ने इमरान खान को लगाई लताड़
इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने भाषण में कहा था कि आतंक का कोई मज़हब नहीं होता है।
इमरान के इसी बयान पर मोहम्मद कैफ ने अपना प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हां, आपका देश आतंकियों की उपजाऊ ज़मीन बन गया है। UN में आपकी स्पीच बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी। एक महान क्रिकेटर से पाकिस्तानी आर्मी और आतंकियों की कठपुतली बनना, आपकी छवि को धूमिल करने वाला है।"
कई अन्य क्रिकेटरों ने भी इमरान की आलोचना की थी।
ट्विटर पोस्ट
मोहम्मद कैफ का ट्वीट
Yes ,but your country Pakistan certainly has a lot lot to do with terrorism, a safe breeding ground for terrorists. What an unfortunate speech at the UN and what a fall from grace from being a great cricketer to a puppet of Pakistan army and terrorists. https://t.co/UbUVG30R11
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 6, 2019
आलोचना
सौरव गांगुली ने इमरान खान के भाषण को बताया था बकवास
सौरव गांगुली ने इमरान खान के भाषण को बकवास बताया था। उन्होंने कहा, "जिस इमरान ने UN में भाषण दिया यह वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं है, जिसे पूरा विश्व जानता था।"
दरअसल, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अमेरिकी न्यूज एंकर इमरान के भाषण की आलोचना कर रही थी। इसी ट्वीट के रिप्लाई में गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
वहीं हरभजन और शमी ने भी इसकी आलोचना की थी।
ट्विटर पोस्ट
वीरेंद्र सहवाग के पोस्ट पर यह था सौरन गांगुली का जवाब
Viru .. I see this and I am shocked ..a speech which is unheard of .. a world which needs peace ,pakistan as a country needs it the most .. and the leader speaks such rubbish ..not the Imran khan the cricketer world knew ..speech in UN was poor ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) October 3, 2019
भाषण
इमरान खान ने भारत को दी थी परमाणु युद्ध की धमकी
गौरतलब है कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बेहद भड़काऊ भाषण दिया था। इमरान के इस भाषण के बाद दुनियाभर में उनकी चौतरफा आलोचना हुई थी।
इमरान ने अपने भाषण में भारत को परमाणु युद्ध की धमकी भी दी थी और साथ ही कहा था कि आतंक को किसी मज़हब से नहीं तौला जा सकता। पाकिस्तान खुद आतंक का शिकार है।
इसके बाद कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने इमरान के भाषण को घटिया करार दिया था।