Page Loader
मोहम्मद कैफ बोले- महान क्रिकेटर से सेना और आतंकियों की कठपुतली बन गए हैं इमरान खान

मोहम्मद कैफ बोले- महान क्रिकेटर से सेना और आतंकियों की कठपुतली बन गए हैं इमरान खान

Oct 07, 2019
12:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ और अपने दौर के बेहतरीन फील्डरों में से एक मोहम्मद कैफ ने रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर लताड़ लगाई। कैफ ने इमरान खान की आलोचना करते हुए कहा कि उनका देश आतंकियों के लिए उपजाऊ ज़मीन बन गया है। बता दें कि मोहम्मद कैफ ने इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए भाषण का जवाब दिया है। जानिए पूरी खबर।

ट्वीट

इस तरह मोहम्मद कैफ ने इमरान खान को लगाई लताड़

इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने भाषण में कहा था कि आतंक का कोई मज़हब नहीं होता है। इमरान के इसी बयान पर मोहम्मद कैफ ने अपना प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हां, आपका देश आतंकियों की उपजाऊ ज़मीन बन गया है। UN में आपकी स्पीच बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी। एक महान क्रिकेटर से पाकिस्तानी आर्मी और आतंकियों की कठपुतली बनना, आपकी छवि को धूमिल करने वाला है।" कई अन्य क्रिकेटरों ने भी इमरान की आलोचना की थी।

ट्विटर पोस्ट

मोहम्मद कैफ का ट्वीट

आलोचना

सौरव गांगुली ने इमरान खान के भाषण को बताया था बकवास

सौरव गांगुली ने इमरान खान के भाषण को बकवास बताया था। उन्होंने कहा, "जिस इमरान ने UN में भाषण दिया यह वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं है, जिसे पूरा विश्व जानता था।" दरअसल, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अमेरिकी न्यूज एंकर इमरान के भाषण की आलोचना कर रही थी। इसी ट्वीट के रिप्लाई में गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं हरभजन और शमी ने भी इसकी आलोचना की थी।

ट्विटर पोस्ट

वीरेंद्र सहवाग के पोस्ट पर यह था सौरन गांगुली का जवाब

भाषण

इमरान खान ने भारत को दी थी परमाणु युद्ध की धमकी

गौरतलब है कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बेहद भड़काऊ भाषण दिया था। इमरान के इस भाषण के बाद दुनियाभर में उनकी चौतरफा आलोचना हुई थी। इमरान ने अपने भाषण में भारत को परमाणु युद्ध की धमकी भी दी थी और साथ ही कहा था कि आतंक को किसी मज़हब से नहीं तौला जा सकता। पाकिस्तान खुद आतंक का शिकार है। इसके बाद कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने इमरान के भाषण को घटिया करार दिया था।