Page Loader
एशिया कप 2022: शाहीन अफरीदी की जगह पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद हसनैन को मिला मौका
शाहीन अफरीदी की जगह टीम में शामिल हुए हसनैन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशिया कप 2022: शाहीन अफरीदी की जगह पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद हसनैन को मिला मौका

Aug 22, 2022
02:14 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को अपने साथ जोड़ लिया है। उन्हें शाहीन अफरीदी की जगह पर टीम में चुना गया है, जो चोट के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें एशिया कप में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

करियर

ऐसा रहा है हसनैन का करियर

साल 2019 में 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मोहम्मद हसनैन ने अब तक आठ वनडे और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हसनैन ने वनडे में 12 और टी-20 में 17 विकेट हासिल किए हैं। उनके पास कुल मिलाकर 82 टी-20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 100 विकेट लिए हैं। हसनैन ने 19 लिस्ट-A मैचों में 35 और सात फर्स्ट-क्लास मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

न्यूजबाइट्स प्लस

अवैध एक्शन के चलते गेंदबाजी में प्रतिबंध झेल चुके हैं हसनैन

इस साल की शुरुआत में हसनैन का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया था, जिसके बाद उन पर गेंदबाजी का प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस साल जून में वह दोबारा से गेंदबाजी करने के लिए योग्य हो गए थे। वह इस समय 'द हंड्रेड' में ओवल इंविंसीबल्स से खेल रहे हैं। हसनैन बिग बैश लीग (BBL) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) जैसे विदेशी टी-20 लीग्स में भी खेल चुके हैं।

जानकारी

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

इतिहास

अब तक सिर्फ दो बार एशिया कप जीत सका है पाकिस्तान

पाकिस्तान सिर्फ दो बार (2000 और 2012 में) एशिया कप जीत सका है। इसके अलावा पाकिस्तान दो बार उपविजेता (1986 और 2014) भी रहा है। पिछले दो एशिया कप संस्करणों में पाकिस्तान ने निराश किया है और फाइनल में भी अपनी जगह नहीं बनाई थी। वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार एशिया कप की मेजबानी की है। 2008 में खेले गए उस संस्करण में श्रीलंका विजेता बनी थी। फाइनल मुकाबला कराची में खेला गया था।