Page Loader
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन का एक्शन मिला अवैध, गेंदबाजी से किए गए बैन
मोहम्मद हसनैन

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन का एक्शन मिला अवैध, गेंदबाजी से किए गए बैन

लेखन Neeraj Pandey
Feb 04, 2022
11:00 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को झटका लगा है। दरअसल उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया है। बिग बैश लीग (BBL) खेलकर लौटने के बाद हसनैन के एक्शन की शिकायत हुई थी। इसके बाद वह पिछले महीने पाकिस्तान में ही एक्शन के टेस्ट से गुजरे थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब जानकारी दी है कि हसनैन का एक्शन अवैध पाया गया है। अब वह गेंदबाजी सलाहकार के साथ एक्शन पर काम करेंगे।

जानकारी

अवैध पाया गया हसनैन का एक्शन- PCB

PCB ने अपने बयान में बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा औपचारिक रिपोर्ट मिलने के बाद पता चला है कि हसनैन का एक्शन अवैध है। बोर्ड ने आगे बताया, "गुड लेंथ, फुल लेंथ, स्लो बाउंसर और बाउंसर के दौरान हसनैन की कोहनी 15 डिग्री की लिमिट से बाहर जाती है। PCB ने इस रिपोर्ट के बारे में अपने गेंदबाजी विशेषज्ञों से बात की है और भरोसा है कि इस समस्या को सुलझाया जा सकता है।"

PSL

PSL में भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे हसनैन

21 जनवरी को हसनैन का टेस्ट लिया गया था और परिणाम आने तक उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई थी। PCB के मुताबिक, "हसनैन के भविष्य और पाकिस्तान क्रिकेट को देखते हुए बोर्ड ने PSL की तकनीकी कमेटी की सलाह पर फैसला लिया है कि अब वह PSL में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। अब वह अपने एक्शन को सुधारने पर काम करेंगे ताकि जल्द से जल्द दोबारा टेस्ट देकर वापसी कर सकें।"

वापसी

एक्शन वैध साबित करने पर ही दोबारा गेंदबाजी कर सकेंगे हसनैन

हसनैन अब जब तक अपने एक्शन को सुधारकर दोबारा टेस्ट में पास नहीं हो जाते हैं तब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। ICC के नियमों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) घरेलू बोर्ड होने के कारण हसनैन को PSL समेत सभी घरेलू मुकाबलों में गेंदबाजी जारी रखने की छूट दे सकती है। हालांकि, बोर्ड ने पहले किसी गेंदबाज को ऐसी छूट नहीं दी थी और हसनैन के मामले में भी उन्होंने यही किया है।

करियर

ऐसा रहा है हसनैन का करियर

2019 में 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हसनैन ने अब तक आठ वनडे और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हसनैन ने वनडे में 12 और टी-20 में 17 विकेट हासिल किए हैं। उनके पास कुल मिलाकर 78 टी-20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 95 विकेट लिए हैं। हसनैन ने 19 लिस्ट-ए मैचों में 35 और छह फर्स्ट-क्लास मैचों में 10 विकेट लिए हैं।