
BBL खेलकर लौटे पाकिस्तानी गेंदबाज के एक्शन की हुई शिकायत, देना होगा टेस्ट
क्या है खबर?
पाकिस्तान के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन की मंगलवार (18 जनवरी) को जांच की जाएगी। हाल ही में वह बिग बैश लीग (BBL) में खेलते दिखे थे और वहीं के अंपायर्स ने उनके एक्शन की शिकायत की है।
हसनैन लाहौर में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा मान्यता प्राप्त बॉयोमैकेनिक लैब में अपने एक्शन की जांच कराएंगे।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
मोइसेस हेनरिक्स
हेनरिक्स ने मैच के दौरान ही हसनैन के एक्शन पर की थी टिप्पणी
हाल ही में लीग छोड़कर पाकिस्तान लौटे हसनैन ने BBL में अपना आखिरी मुकाबला सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने मोइसेस हेनरिक्स को एक बाउंसर मारी थी और इस गेंद के बात हेनरिक्स ने कहा था कि अच्छा थ्रो मारा है।
हसनैन इस मुकाबले में कोई विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर्स में केवल 22 ही रन खर्च भी किए थे।
BBL डेब्यू
BBL के डेब्यू मैच में ही हसनैन ने लिए थे चार विकेट
हसनैन को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज शाकिब महमूद के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था और उन्होंने डेब्यू मुकाबले में ही घातक गेंदबाजी की थी। ब्रिसबेन हीट के खिलाफ अपने BBL डेब्यू मुकाबले में हसनैन ने 22 रन देकर चार विकेट लिए थे।
इस सीजन खेले पांच मैचों में हसनैन ने 15.71 की औसत के साथ सात विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी केवल छह रन प्रति ओवर की रही थी।
सजा
अवैध मिला एक्शन तो लगेगा गेंदबाजी पर बैन
हसनैन के लिए एक्शन की जांच बेहद अहम समय पर हो रही है क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) शुरु होने में 10 दिन से कम का समय बचा है और उन्हें क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेलना है।
यदि हसनैन के एक्शन को अवैध पाया जाता है तो उन्हें हर तरह के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक दिया जाएगा। एक्शन वैध साबित करने के बाद ही वह दोबारा गेंदबाजी कर सकेंगे।
परिणाम
टेस्ट का परिणाम आने तक गेंदबाजी जारी रख सकते हैं हसनैन
हसनैन के टेस्ट का परिणाम 14 दिन बाद आएगा और परिणाम आने तक वह गेंदबाजी को जारी रख सकते हैं। इसका मतलब है कि वह PSL के शुरुआती मुकाबलों में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।
दूसरी ओर ICC के नियमों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) घरेलू बोर्ड होने के कारण हसनैन को PSL समेत सभी घरेलू मुकाबलों में गेंदबाजी जारी रखने की छूट दे सकती है। हालांकि, पाकिस्तान ने पहले किसी गेंदबाज को ऐसी छूट नहीं दी है।