LOADING...
पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Jan 03, 2022
11:06 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। साल 2003 में पहली बार पाकिस्तान की जर्सी में नजर आने वाले हफीज का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी-20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल साबित हुआ, जिसमें उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी। बता दें 41 वर्षीय हफीज टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

टेस्ट से संन्यास

2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं हफीज

हफीज ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दिसंबर 2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अबू धाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलने के बाद सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। वहीं हफीज ने अपना आखिरी वनडे मैच 2019 विश्व कप के दौरान खेला था। 350 से ज्यादा टी-20 मैच खेल चुके हफीज फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

करियर

ऐसा रहा है हफीज का अंतरराष्ट्रीय करियर

हफीज ने 2003 में अपना वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था। वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर टीम में आए थे। उन्होंने 55 टेस्ट में एक दोहरा शतक, 10 शतक और 12 अर्धशतकों की बदौलत 3,652 रन बनाए हैं और 53 विकेट लिए हैं। 218 वनडे में हफीज ने 11 शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 6,614 रन बनाए और 139 विकेट लिए हैं। 119 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 2,514 रन बनाने के साथ 61 विकेट लिए हैं।

Advertisement

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

हफीज को खेल के सभी प्रारूपों को मिलकर कुल 32 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है। वह शाहिद अफरीदी (43), वसीम अकरम (39) और इंजमाम-उल-हक (33) के बाद चौथे सर्वाधिक बार ये पुरस्कार जीतने वाले पाकिस्तानी हैं।

Advertisement

कप्तानी

दो टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं हफीज

हफीज ने 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान की कप्तानी भी की है, जिसमें 18 में टीम को जीत मिली है जबकि 11 में शिकस्त झेलनी पड़ी है। बतौर कप्तान बल्ले से उन्होंने लगभग 29 की औसत से 753 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में 2012 में खेले गए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं 2014 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

2020

साल 2020 में हफीज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय बनाए थे सर्वाधिक रन

मोहम्मद हफीज साल 2020 में टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 2020 में 10 मैचों में 83 की उम्दा औसत से 415 रन बनाए थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 152.57 का रहा था। हफीज के बाद भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (404) इस सूची में दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं इंग्लैंड के डेविड मलान (397) तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

Advertisement