श्रीलंका बनाम इंग्लैंड: मोईन अली ने कोरोना को हराया, टीम के साथ वापस जुड़े

श्रीलंका दौरे पर गए इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल श्रीलंका पहुंचते ही कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले अली ने आखिरकार वायरस को हराने में सफलता पाई है। लगातार दो निगेटिव टेस्ट हासिल करने के बाद अली ने इंग्लिश टीम के बॉयो-बबल में प्रवेश कर लिया है। श्रीलंका आने के 13 दिन बाद अली अपने साथी खिलाड़ियों से मिल सके हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
03 जनवरी को हम्बनटोटा एयरपोर्ट पर इंग्लिश टीम का RT-PCR टेस्ट कराया गया था जिसके बाद अली 04 जनवरी को पॉजिटिव पाए गए थे। शुरुआत में उन्हें टीम से अलग करके 10 दिन क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था। हालांकि, UK स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका सरकार ने क्वारंटइन को तीन दिन और बढ़ाकर 13 दिन का कर दिया था। अली के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया।
पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद सैम कर्रन ने कहा कि मोईन अली का वापस आना टीम के लिए शानदार खबर है। उन्होंने आगे कहा, "चायकाल के समय जब हम ड्रेसिंग रूम में गए तो हमने देखा अली वहां बैठे थे और सबके चेहरे पर मुस्कान थी। उनके लिए पिछले दो हफ्ते काफी कठिन रहे और कोई भी इस परिस्थिति से नहीं गुजरना चाहेगा।"
जून 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के बाद पहली बार कोई इंग्लिश क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया है। होम सीजन के दौरान 10,000 से अधिक टेस्ट निगेटिव पाए गए थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उन्हें गलत रिपोर्ट बताया गया था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज को बिना कोई मुकाबला खेले ही रद्द कर दिया गया था।
पहले टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन की शुरुआत के समय श्रीलंका 123 रनों से पीछे है। पहली पारी में श्रीलंका केवल 135 रन ही बना सकी थी जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 421 रन बनाए। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 228 रनों की शानदार पारी खेली। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में लहिरू थिरिमाने 83 रन बनाकर खेल रहे थे।