ICC महिला वनडे रैंकिंग: नंबर एक बल्लेबाज बनी मिताली राज, शफाली को भी हुआ फायदा
क्या है खबर?
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें ICC रैंकिंग में देखने को मिला है।
38 वर्षीय मिताली अब बल्लेबाजों की ICC रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। वह अब तक के वनडे करियर में आठवीं बार नंबर एक पर पहुंची हैं।
आइए एक नजर डालते हैं रैंकिंग्स पर।
आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे में लगाए थे अर्धशतक
मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में सर्वाधिक 206 रन बनाए थे। भारतीय कप्तान ने उस सीरीज में क्रमशः 72, 59 और 75* के स्कोर किए थे। हालांकि, इंग्लैंड ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले मिताली आठवें पायदान पर थी।
बता दें मिताली ने पहली बार 2005 में वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान हासिल किया था।
क्या आप जानते हैं?
मिताली ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 22 साल पूरे किए
26 जून, 1999 को भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाली मिताली ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 22 साल पूरे किए हैं। उनसे अधिक समय तक केवल सचिन तेंदुलकर (22 साल और 91 दिन) ने ही वनडे क्रिकेट खेला है।
भारतीय खिलाड़ी
इन भारतीय खिलाड़ियों को पंहुचा फायदा
मिताली के अलावा स्मृति मंधाना टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। वह 701 रेटिंग अंको के साथ नौवें पायदान पर है।
सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने अंतिम दो वनडे मैचों में 44 और 19 के स्कोर किए। वह 49 स्थान की बढ़त के साथ 71वें पायदान पर पहुंच गई है।
दीप्ति शर्मा ने आखिरी वनडे मैच में 47 रन देकर तीन विकेट लिए थे, वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
जानकारी
ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
मिताली राज (762), लिजेल ली (758), एलिसा हीले (756), टैमी ब्यूमोंटे (754), स्टेफनी टेलर (746), मेग लैनिंग (723), एमी सैटरथवेट (715), नताली स्कीवर (706), स्मृति मंधाना (701) और लौरा वोल्वार्ड्ट (683)
गेंदबाज और ऑलराउंडर्स
ये हैं टॉप-10 गेंदबाज और ऑलराउंडर्स
टॉप-10 गेंदबाज: जेस जॉनसन (808), मेगन शट्ट (762), मैरिजान कप (747), शबनम इस्माइल (717), झूलन गोस्वामी (694), सोफी एक्लेस्टोन (668) कैथरीन ब्रंट (646), अयाबोंगा खाका (638), पूनम यादव (617) और एलिसे पेरी (616) .
टॉप-10 ऑलराउंडर्स: मैरिजान कप (418), एलिसे पेरी (418), स्टेफनी टेलर (410), नताली साइवर (365), दीप्ति शर्मा (331), जेस जोनासन (307), एशले गार्डनर (252), , डेन वैन नीकेर्क (243) और सोफी डिवाइन (242) और कैथरीन ब्रंट (239).