वनडे क्रिकेट में अदभुत रहा है मिताली का सफर, जानें कैसे हैं आंकड़े
बीती रात इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज का बल्ले से प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। भले ही भारत ने सीरीज 2-1 से गंवाई, लेकिन मिताली की फॉर्म कमाल की रही। उन्होंने सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाए और सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। आइए एक नजर डालते हैं वनडे क्रिकेट में मिताली के आंकड़ों पर।
वनडे सीरीज में कैसा रहा मिताली का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने सीरीज में बल्ले से संघर्ष किया और तीनों मैच में क्रमशः 201/8, 221/10 और 220/6 का स्कोर बना सकीं थी। हालांकि, तीनों पारियों में मिताली ने अकेले दम पर बल्लेबाजी को संभाला। पहले वनडे में उन्होंने सात चौके की मदद से 108 गेंदों में 72, दूसरे वनडे में 59 और तीसरे वनडे में नाबाद 75 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली। अंतिम वनडे का विजयी शॉट उनके बल्ले से ही निकला था।
58 वनडे अर्धशतक लगा चुकी हैं मिताली
महिला वनडे में मिताली सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 51.80 की औसत के साथ 7,304 रन बनाए हैं। टॉप-10 रन बनाने वाली बल्लेबाजों में वह 50 से अधिक की औसत रखने वाली इकलौती बल्लेबाज हैं। वह अब तक महिला वनडे में सबसे अधिक 58 अर्धशतक और सात शतक लगा चुकी हैं। वह वनडे में 7,000 से अधिक रन बनाने वाली इकलौती बल्लेबाज भी हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ खूब चला है मिताली का बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में मिताली ने काफी अधिक सफलता हासिल की है। अन्य देशों के मुकाबले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं। मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ 50.10 की औसत के साथ 2,004 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। सभी बड़े टूर्नामेंट्स को मिलाकर मिताली ने इंग्लैंड में 48.59 की औसत के साथ 1,555 रन बनाए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ 157.57 का है मिताली का औसत
श्रीलंका के खिलाफ मिताली ने वनडे में दमदार प्रदर्शन किया है। लंका के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 157.57 का रहा है। उन्होंने तीन शतक और आठ अर्धशतकों के साथ 1,103 रन बनाए हैं।