
ICC महिला रैंकिंग: वनडे में पहले स्थान पर पहुंची मिताली, टी-20 में मंधाना को हुआ फायदा
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे कप्तान मिताली राज को एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। मिताली ने ताजा रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर अपना कब्जा जमा लिया है।
16 साल पहले पहली बार वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बनने के बाद से यह नौवां मौका है जब मिताली ने पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। टी-20 रैंकिंग में स्मृति मंधाना को भी फायदा हुआ है।
अपडेट
पिछले हफ्ते मिताली ने गंवा दिया था पहला स्थान
जुलाई की शुरुआत में नंबर एक बनने वाले मिताली को पिछले हफ्ते अपना स्थान वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर के हाथों गंवाना पड़ा था। हालांकि, इस बार स्टेफनी को तगड़ा झटका लगा है और वह पांचवें स्थान पर आ गई हैं।
स्टेफनी के चार स्थान खिसकने के बाद मिताली ने दोबारा पहली रैंकिंग हासिल कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में मिताली ने अर्धशतक लगाए थे।
जानकारी
ये हैं वनडे की टॉप-10 बल्लेबाज
मिताली राज (762), लिजेल ली (758), एलिसा हीले (756), टैमी बीमाउंट (754), स्टेफनी टेलर (736), मेग लैनिंग (723), एमी सैटरथवेट (715), नताली स्कीवर (706), स्मृति मंधाना (701) और लौरा वोल्वार्ड्ट (683)।
स्मृति मंधाना
मंधाना ने की अपने करियर बेस्ट रैंकिंग की बराबरी
टी-20 रैंकिंग में मंधाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है और अपने करियर बेस्ट रैंकिंग की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में मंधाना ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक स्थान के फायदे के साथ 36वां और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष नौ स्थान के फायदे के साथ 72वें स्थान पर आ गई हैं। शफाली वर्मा अब भी पहले स्थान पर बनी हैं।
जानकारी
ये हैं टी-20 में टॉप-10 बल्लेबाज
शफाली वर्मा (759), बेथ मूनी (744), स्मृति मंधाना (716), मेग लेनिंग (709), एलीसा हीली (688), सोफी डिवाइन (684), सूजी बेट्स (660), स्टेफनी टेलर (657), नताली स्कीवर (635) और कैथरीन ब्राइस (629)
गेंदबाज और ऑलराउंडर
ये हैं वनडे में टॉप-10 गेंदबाज और ऑलराउंडर्स
टॉप-10 गेंदबाज: जेस जॉनसन (808), मेगन शट्ट (762), मैरिजान कप (747), शबनम इस्माइल (717), झूलन गोस्वामी (694), सोफी एक्लेस्टोन (668) कैथरीन ब्रंट (646), अयाबोंगा खाका (638), पूनम यादव (617) और एलिसे पेरी (616) .
टॉप-10 ऑलराउंडर्स: मैरिजान कप (418), एलिसे पेरी (418), स्टेफनी टेलर (394), नताली साइवर (365), दीप्ति शर्मा (331), जेस जोनासन (307), एशले गार्डनर (252), , डेन वैन नीकेर्क (243) और सोफी डिवाइन (242) और कैथरीन ब्रंट (239).