ICC वनडे रैंकिंग: दूसरे स्थान पर पहुंची मिताली राज, स्मृति छठे स्थान पर बरकरार
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज (738 अंक) ICC द्वारा जारी ताजा महिला वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान मिताली ने दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली (731 अंक) को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीले 750 रेटिंग अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद हैं। रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
स्मृति मंधाना छठे स्थान पर बरकरार
भारत की स्मृति मंधाना ने अपना छठा स्थान (710) बरकरार रखा है। टैमी ब्यूमोंट और एमी सैटरथवेट क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में सातवें और आठवें स्थान पर क्रमशः मेग लैनिंग (699) और बेथ मूनी (690) बनी हुई हैं। इनके अलावा स्टेफनी टेलर (667) 12वें स्थान पर खिसक गई हैं। हीथर नाइट नौवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि रेचल हेन्स 10वें स्थान पर मौजूद हैं।
ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
एलिसा हीले (756), मिताली राज (738), लिजेल ली (731), टैमी ब्यूमोंटे (728), एमी सैटरथवेट (717), स्मृति मंधाना (710), मेग लैनिंग (699), बेथ मूनी (690), हीथर नाइट (674) और राचेल हेन्स (668) .
टॉप-10 रैंकिंग में नहीं हुआ बदलाव
शीर्ष दस गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें जेस जोनासेन (760) शीर्ष पर बनी हुई हैं। हेले मैथ्यूज (587) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन (4 विकेट) से तीन पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गई है। शमिलिया कॉनेल को नौ पायदान का फायदा पंहुचा है और वह 29वें स्थान पर आ गई हैं। सुने लुस पांच पायदान के सुधार के साथ 34वें स्थान पर है।
चौथे स्थान पर पहुंची दीप्ति शर्मा
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नेट साइवर 372 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरे स्थान पर एलिसे पेरी (365) आ गई हैं, उन्होंने मरिजेन कप (355) को पीछे छोड़ा है। भारत की दीप्ति शर्मा (299) चौथे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि स्टेफनी टेलर (281) पांचवे स्थान पर आ गईं हैं। टेलर के बाद इस सूची में अन्य पांच खिलाड़ी क्रमशः मैथ्यूज (280), गार्डनर (275), जोनासेन (272), कैथरीन ब्रंट (272) और डेन नीकेर्क (253) हैं।