
मिचेल स्टार्क का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट 3 जुलाई से नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्जेस ग्रेनेडा में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और उसे 159 रनों से जीत मिली थी। उस मुकाबले में स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऐसे में आइए वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा रहा है स्टार्क का प्रदर्शन
स्टार्क ने इस टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 22.03 की उम्दा औसत के साथ 33 विकेट लेने में सफल रहे हैं। हालांकि, यह खिलाड़ी अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 का रहा है। स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट (97) इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की धरती पर कैसा रहा है स्टार्क का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज की धरती पर स्टार्क ने 4 मुकाबले खेले हैं। इसकी 8 पारियों में 20.25 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 का रहा है। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर चटकाए हैं। उन्होंने वहां 55 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 107 पारियों में 26.46 की औसत से 235 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/48 का रहा है।
पहला
पहले टेस्ट में कैसा रहा था स्टार्क का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 180 रनों पर समाप्त हो गई थी। हालांकि, कंगारू टीम के गेंदबाजों ने उनकी जोरदार वापसी कराई। स्टार्क ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके दिए। उन्होंने पहली पारी में 16 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 65 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 1 मेडन ओवर के साथ 44 रन देकर 1 विकेट लिए।
करियर
स्टार्क के टेस्ट करियर पर एक नजर
स्टार्क ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 98 मुकाबले खेले हैं और इसकी 188 पारियों में 27.49 की औसत से 391 विकेट लिए हैं। उन्होंने 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/48 का रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वह 400 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज भी बन सकते हैं।