भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टेस्ट से पहले लय में दिखे मिचेल स्टार्क, सामने आया वीडियो
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पूरी लय के साथ गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। अभ्यास करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह गेंद को रिवर्स स्विंग कराते दिख रहे हैं। मेहमान टीम के लिए अच्छी बात ये भी है कि स्टार्क की गेंदों का सामना कैमरून ग्रीन कर रहे हैं। तीसरे टेस्ट से पहले ग्रीन भी खुद को 100 प्रतिशत फिट घोषित कर चुके हैं।
टीम संयोजन होगी ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय
1 मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम संयोजन ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी चुनौती होगी। जोश हेजलवुड, डेविड वार्नर और एस्टन एगर बचे हुए दौरे से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस भी तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। स्टार्क और ग्रीन का पूरी तरह फिट होना उनके लिए संजीवनी है क्योंकि अब टीम में अधिक विकल्प नहीं बचे हैं। स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट में कप्तानी करते दिखेंगे।