Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: चोट के कारण तीसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क को गेंदबाजी वाले हाथ की अंगुली में लगी है चोट (फोटो: ट्विटर/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: चोट के कारण तीसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं मिचेल स्टार्क

Dec 27, 2022
02:23 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले ही मेजबान टीम मुश्किल में है क्योंकि उनके स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। स्टार्क को मेलबर्न में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन कैच पकड़ने की कोशिश में हाथ की अंगुली में चोट लगी थी। स्टार्क ने पहले टेस्ट में पांच और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट लिए हैं।

अपडेट

मैच समाप्त होने के बाद फिर से होगा स्टार्क की स्थिति का आंकलन

चोट लगने के बाद स्टार्क को स्कैन के लिए ले जाया गया था और फिर बाद में उन्हें मैदान पर वापसी करते हुए भी देखा गया था। ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करके बताया था कि स्टार्क को मैच खेलने के लिए फिट बताया गया है। हालांकि, यह भी कहा गया है कि मैच समाप्त होने के बाद उनकी स्थिति का फिर से आंकलन किया जाएगा। बता दें, दूसरे दिन डेविड वार्नर भी चोट के चलते रिटायर हर्ट हो गए हैं।