ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: दोहरा शतक लगाने के तुरंत बाद रिटायर हर्ट हुए डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन डेविड वार्नर की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। तीन साल से शतक के लिए तरस रहे वार्नर ने सूखे को शानदार तरीके से खत्म किया। उन्होंने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया, लेकिन इसके तुरंत बाद ही वह रिटायर हर्ट हो गए। वार्नर को इस शानदार पारी के दौरान कई बार परेशानी हुई, लेकिन उन्होंने लगातार संघर्ष करते हुए रन बनाए।
दोहरा शतक पूरा करते ही रिटायर हुए वार्नर
वार्नर ने 254 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया और फिर इसका जश्न मनाते समय उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। वार्नर ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और इसके बाद फिजियो ने मैदान में आकर उन्हें देखा और फिर वह रिटायर होकर बाहर चले गए। वार्नर ने 254 गेंदों में 200 रन की अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए। वह 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं।