ब्रिसबेन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी, फिट नहीं हैं मिचेल स्टार्क
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा ब्रिसबेन टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। मैच के पांचवे दिन भारत को 324 रनों की दरकार है, जबकि उसके सभी दस विकेट सुरक्षित है। निर्णायक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ सकती हैं। दरअसल, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। बता दें चौथे दिन बारिश के कारण भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 1.5 ओवर का ही खेल हो पाया, जिसमें से स्टार्क ने पहला ओवर फेंका था।
चोट के बावजूद पहले भी खेल चुके हैं स्टार्क- स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ ने बताया कि मिचेल स्टार्क फिट नहीं हैं। चौथे दिन के खेल के बाद स्मिथ ने कहा, "स्टार्क को फिर से हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई है इसलिए मुझे यकीन है कि मेडिकल स्टाफ से उनकी जांच की जाएगी। मिचेल के बारे में एक बात यह है कि वह मजबूत हैं और पहले भी चोट के बावजूद खेल चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि वह कल मैदान में वापसी करेंगे।"
मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऐसा रहा है स्टार्क का प्रदर्शन
पहले एडिलेड टेस्ट के बाद से स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से प्रभावशाली नहीं लगे हैं। पिंक बॉल टेस्ट में सात विकेट लेने वाले स्टार्क दूसरे मेलबर्न टेस्ट में कुल चार विकेट ही ले सके। इसके बाद तीसरे सिडनी टेस्ट में उन्होंने 127 देकर सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया। वहीं चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने दो विकेट लिए हैं। पहली पारी में उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 88 रन खर्च किए हैं।
वनडे सीरीज में भी फिट नहीं थे स्टार्क
मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान पीठ और पसलियों की समस्या में नजर आए थे। हालांकि, उन्होंने दो वनडे मैच खेले और इसके बाद टी-20 सीरीज का एक मैच भी खेला था।
अगर स्टार्क फिट नहीं होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पास अन्य विकल्प
अगर स्टार्क फिटनेस के चलते पांचवे दिन गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो मेजबान टीम की गेंदबाजी में कैमरून ग्रीन पर निर्भरता बढ़ जाएगी। बता दें अब तक कंगारू कप्तान पेन ने युवा ऑलराउंडर ग्रीन से सीमित गेंदबाजी करवाई है। वहीं टीम के पास हेजलवुड और कमिंस जैसे मुख्य तेज गेंदबाज जबकि ल्योन के रूप में अनुभवी स्पिनर मौजूद है। स्टार्क की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होना निश्चित है।
दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है अंतिम दिन
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का पहला एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता जबकि दूसरा मेलबर्न टेस्ट में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद तीसरा सिडनी टेस्ट ड्रा रहा था। ब्रिसबेन में खेला जा रहा निर्णायक टेस्ट का पांचवा दिन दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है, ऐसे में अगर स्टार्क आखिरी दिन गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो भारतीय बल्लेबाज इसका फायदा उठाना चाहेंगे।