ब्रिसबेन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 328 रनों का लक्ष्य
ब्रिसबेन में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 294 रन बनाए और भारत के सामने पहली पारी के 33 रनों की बढ़त के आधार पर 328 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (4*) और शुभमन गिल (0*) की बदौलत 4/0 का स्कोर बनाया है। तीसरे सत्र में बारिश के खलल के कारण भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 1.5 ओवर का ही खेल हो पाया।
वॉर्नर-हैरिस की जोड़ी ने दिलवाई अच्छी शुरुआत
तीसरे दिन के स्कोर 21/0 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम को पहला झटका हैरिस (38) के रूप में 89 के स्कोर पर लगा, जिसे शार्दुल ने आउट किया। जल्द ही 91 के स्कोर पर वॉर्नर भी 48 रन बनाकर सुंदर की गेंद पर पवेलियन लौट गए। तेजी से रन बटोरने के प्रयास में ऑस्ट्रेलिया ने 123 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। इस बीच लाबुशेन (25) और वेड (0) भी आउट हुए।
स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली
अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया। स्मिथ (55) अपना अर्धशतक बनाकर 196 के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में सिराज की गेंद पर आउट हो गए। वहीं ग्रीन 37 रन बनाकर 227 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए। निचले क्रम में कमिंस (28*) ने अहम योगदान दिया।
स्मिथ ने 2021 का किया शानदार आगाज
स्टीव स्मिथ ने साल 2021 की शानदार शुरुआत की है और अब तक दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। पिछली चार पारियों में उन्होंने 131, 81, 36 और 55 के स्कोर किए हैं।
सिराज और शार्दुल ने किया प्रभावित
मुख्य गेंदबाजों की अनुपस्थिति में भारत के युवा तेज गेंदबाजों ने प्रभावित किया। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने हैरिस, ग्रीन, पेन और ल्योन के विकेट लिए। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने लाबुशेन, स्मिथ, वेड, हेजलवुड और स्टार्क के विकेट हासिल किए। इनके अलावा अपना डेब्यू कर रहे सुंदर ने एक विकेट लिया, जबकि चोट से जूझ रहे सैनी और नटराजन कोई विकेट नहीं ले सके।
रोहित ने फील्डिंग में बनाया ये रिकॉर्ड
दूसरी पारी में स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने दो कैच पकडे और ब्रिसबेन टेस्ट में कुल पांच कैच लपके। वह क्रिस श्रीकांत के साथ संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया में स्लिप में एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बने हैं।
स्मिथ ने सबसे तेज बनाए 7,500 टेस्ट रन
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में 55 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में 7,500 रनों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 139वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। पारी के लिहाज से स्मिथ सबसे तेज 7,500 रनों के आंकड़े को पार करने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस सूची में सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग को पीछे छोड़ा। बता दें सचिन और सहवाग ने अपने-अपने टेस्ट करियर में 144वीं पारी में यह आंकड़ा छूआ था।
मोहम्मद सिराज ने हासिल की ये उपलब्धि
मोहम्मद सिराज (5/73) ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए। वह ब्रिसबेन में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले कुल पांचवे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले इरापल्ली प्रसन्ना, बिशन सिंह बेदी, मदन लाल और जहीर खान ऐसा कर चुके हैं।
भारत को मैच जीतने के लिए 324 रनों की दरकार
ब्रिसबेन टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 324 और रनों की दरकार है। हालांकि, अंतिम दिन भी बारिश की संभावना है। बता दें कि इस समय बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में यह मुकाबला परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है। अगर यह टेस्ट ड्रा रहता है, तो ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के ही पास रहेगी। अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत ने 2-1 से सीरीज जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।