क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स: स्टार्क और गार्डनर को चुना गया साल का बेस्ट क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एलन बॉर्डर मेडल हासिल किया है। वह इस मेडल को हासिल करने वाले केवल पांचवें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बने हैं। 22 साल से यह अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसका प्रदर्शन पूरे साल सबसे अच्छा रहता है। महिला वर्ग में दिए जाने वाले बेलिंडा क्लार्क मेडल को इस बार एश्ले गार्डनर ने अपने नाम किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
मार्श को एक प्वाइंट से पछाड़कर स्टार्क ने जीता अवार्ड
स्टार्क ने अवार्ड जीतने के लिए ऑलराउंडर मिचेल मार्श को एक प्वाइंट से पीछे छोड़ा है। स्टार्क ने कैलेंडर ईयर में कुल 43 विकेट हासिल किए। 24.4 की औसत से विकेट लेने वाले स्टार्क ने दूसरे नंबर पर मौजूद गेंदबाज पर 12 विकेट की बढ़त बनाई थी। 2021 के लिए स्टार्क को साल का बेस्ट वनडे खिलाड़ी भी चुना गया है। अंपायर्स, खिलाड़ियों और मीडिया के वोटिंग के आधार पर स्टार्क ने अवार्ड जीता है।
मार्श टी-20 और हेड बने टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर
मिचेल मार्श ने बीते साल टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को पहली बार टी-20 विश्व कप जिताया था। मार्श ने विश्व कप की पांच पारियों में 185 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे थे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। ट्रेविस हेड को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के अलावा डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया है।
गार्डनर ने जीता बेलिंडा क्लार्क मेडल
महिला वर्ग में ऑलराउंडर गार्डनर ने बेथ मूनी को सात प्वाइंट से पछाड़ते हुए बेलिंडा क्लार्क मेडल जीता है। गार्डनर ने 10 पारियों में 35.1 की औसत के साथ 281 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी हासिल किए थे। सभी फॉर्मेट में मिलाकर किए गए प्रदर्शन को देखें तो गार्डनर बीते साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में टॉप-3 और सबसे अधिक विकेट लेने की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल थीं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने लगातार तीसरे साल वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम किया है। दूसरी ओर मूनी को टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है।
लैंगर और थॉम्पसन को हॉल ऑफ फेम में किया गया था शामिल
बीते गुरुवार (27 जनवरी) को वर्तमान हेडकोच जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया की हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। लैंगर हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 58वें खिलाड़ी हैं। रेली थॉम्पसन ने 1972 में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 1973 में पहले महिला विश्व कप के दौरान उन्होंने अपना वनडे डेब्यू भी किया था। उन्होंने 16 टेस्ट में 57 और 23 वनडे में 24 विकेट लिए हैं।