
ऑस्ट्रेलिया की हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने वाले 58वें खिलाड़ी बने जस्टिन लैंगर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान हेडकोच जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया की हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है। महिला वर्ग में दिग्गज तेज गेंदबाज रेली थॉम्पसन को यह सम्मान दिया गया है।
थॉम्पसन ने अपने शानदार करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तानी भी की थी और उन्हें महिला क्रिकेट के मार्गदर्शकों में से एक माना जाता है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
करियर
शानदार रहा लैंगर का अंतरराष्ट्रीय करियर
लैंगर ने जनवरी 1993 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वह इस फॉर्मेट में अपने देश के बेहतरीन ओपनर्स में से एक बने थे। उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 45.27 की औसत के साथ 7,696 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में लैंगर ने 23 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आठ वनडे मैचों में 32 की औसत के साथ 160 रन भी बनाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा किया गया ट्वीट
The 58th inductee into the Australian Cricket Hall of Fame!
— Cricket Australia (@CricketAus) January 27, 2022
Congratulations, Justin Langer 👏 #AusCricketAwards pic.twitter.com/w8BroIBw3M
कोचिंग
कोच के रूप में भी शानदार रहा है लैंगर का कार्यकाल
2018 में सैंडपेपर विवाद के बाद लैंगर को ऑस्ट्रेलिया का हेडकोच बनाया गया था। लैंगर ने इस विवाद के बाद अपना पद छोड़ने वाले डेरेन लेहमन की जगह ली थी। उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 विश्व कप चैंपियन बनाया था।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 4-0 से एशेज सीरीज भी जीती है। 2019 में इंग्लैंड में एशेज 2-2 से ड्रॉ रही थी और उस साल वे विश्व कप सेमीफाइनल में भी गए थे।
बयान
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट में अदभुत है लैंगर का योगदान- किंग
हॉल ऑफ फेम के चेयरमैन पीटर किंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट में लैंगर ने चार दशकों में काम किया है।
उन्होंने आगे कहा, "पहले वह खिलाड़ी के तौर पर उस सफलतम टीम का हिस्सा रहे जिसने पूरी दुनिया में नाम कमाया। कोच के रूप में वह बेहद जरूरत के समय टीम में आए और शानदार तरीके से टीम को लीड किया। उनके काम पर ऑस्ट्रेलिया की जनता को गर्व है।"
रेली थॉम्पसन
1972 में किया था थॉम्पसन ने टेस्ट डेब्यू
थॉम्पसन ने 1972 में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 1973 में पहले महिला विश्व कप के दौरान उन्होंने अपना वनडे डेब्यू भी किया था। उन्होंने 16 टेस्ट में 57 और 23 वनडे में 24 विकेट लिए हैं।
उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 30 सालों के अंतराल के बाद एशेज सीरीज जीता था। उन्होंने यह सीरीज जीत अपनी धरती पर हासिल की थी।