IPL की विजेता टीम से ज्यादा पैसे मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को मिले, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए हुई मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के भाग्य खुल गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने स्टार्क को 24.75 करोड़ और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
ऐसे में स्टार्क और कमिंस को IPL की विजेता टीम से भी ज्यादा पैसे मिल गए हैं। IPL में अब तक विजेता टीम को सर्वाधिक 20 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली है।
आंकड़े
IPL में अब तक की इनामी राशि
IPL के पहले 2 सीजन विजेता टीम को 4.8-4.8 करोड़ रुपये मिले। अगले 4 सीजन विजेता टीम को 10-10 करोड़ रूपये इनामी राशि मिली।
IPL 2014 और 2015 में विजेता को 15-15 करोड़ रुपये, IPL 2016 की विजेता को 20 करोड़ रूपये, IPL 2017 की विजेता टीम को 15 करोड़, IPL 2018-19 की विजेता टीम को 20-20 करोड़ रुपये मिले।
IPL 2020 की विजेता टीम को 10 करोड़ और उसके बाद तीनों सीजन की विजेता को 20-20 करोड़ रुपये मिले।
प्रदर्शन
IPL में ऐसा है स्टार्क और कमिंस का प्रदर्शन
स्टार्क 2015 के बाद IPL खेलेंगे। वह 2018 में KKR का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण नहीं खेले थे।
स्टार्क ने IPL में 27 मैच खेले और 20.38 की औसत से 34 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.17 की रही।
कमिंस KKR के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
उन्होंने अब तक 42 मैच खेले हैं, जिसमें 30.16 की औसत और 8.54 की इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए हैं।