
मिचेल मार्श विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखे नजर आए, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के निर्णायक मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से पटखनी दी।
मैच के बाद कंगारू खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें मिचेल मार्श विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखे नजर आ रहे हैं।
फोटो को सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी काफी आलोचना की है।
वायरल
लोगों ने सुनाईं खरी-खोटी
यह तस्वीर होटल के कमरे की लग रही है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम आराम से बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रही थी।
मार्श ने स्वर्ण पदक पहन रखा है और दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर रखे हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ट्रॉफी का अपमान बताया है।
बता दें, फाइनल में मार्श ने 15 रन बनाये थे। इसके अलावा उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और 2.50 की इकॉनमी से 5 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
ट्विटर पोस्ट
ये तस्वीर हुई वायरल
Mitchell Marsh with the World Cup. pic.twitter.com/n2oViCDgna
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023
प्रदर्शन
हेड के शतक से जीती कंगारू टीम
टूर्नामेंट की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई।
विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने 137 और मार्नस लाबुशेन ने 58* रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी-मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।