टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर सकते हैं मिचेल मार्श- रिपोर्ट
अगले साल टी-20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में होना है। इस बीच खबर ये है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिचेल मार्श संभालते हुए नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने इस बारे में संकेत दिए हैं। बता दें कि मार्श ने 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की हुई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मार्श विश्व कप में कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प हैं- कमिंस
कमिंस ने स्वीकार किया है कि मार्श आगामी विश्व कप में टी-20 टीम के कप्तान के रूप में अच्छे विकल्प हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने उम्मीद जताई कि वह खुद बतौर खिलाड़ी टी-20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं। कमिंस ने द एज से कहा, "मैं विश्व कप में खेलना चाहूंगा लेकिन सच में कप्तानी करने को लेकर स्पष्ट नहीं हूं। मुझे लगता है कि मार्श ने दक्षिण अफ्रीका में टीम का शानदार नेतृत्व किया था।"
मार्श की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में टी-20 सीरीज जीता था ऑस्ट्रेलिया
मार्श की कप्तानी में इसी साल अगस्त-सितंबर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर पर 3-0 से हराया था। उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी नहीं खेले थे। कंगारू टीम ने पहले टी-20 को 111 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे और तीसरे टी-20 में मेहमान टीम ने 8 विकेट और 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस सीरीज में बतौर कप्तान मार्श के स्कोर क्रमशः 92*, 79* और 15 रन रहे थे।
मार्श के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
32 साल के मार्श ने 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। 49 मैचों की 47 पारियों में उन्होंने 33.47 की औसत और 133.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,272 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में अब तक 8 अर्धशतक जमा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 92* रन है, जो प्रोटियाज टीम के खिलाफ बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया से 5वें सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं मार्श
मार्श टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कंगारू टीम की ओर से सबसे अधिक रन पूर्व कप्तान आरोन फिंच के नाम दर्ज है। फिंच ने 103 मैचों में 34.28 की औसत से 3,120 रन बनाए थे। उनके बाद इस सूची में डेविड वार्नर (99 मैच, 2,894 रन), ग्लेन मैक्सवेल (98 मैच, 2,159 रन) और पूर्व बल्लेबाज शेन वॉटसन (58 मैच, 1,462 रन) का नाम है।