
माइक हेसन बने पाकिस्तान की वनडे और टी-20 टीम के नए कोच, PCB ने की पुष्टि
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को पाकिस्तान की वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया है।
हेसन बतौर कोच 26 मई को कार्यभाल संभालेंगे। वह अंतरिम कोच अकीब जावेद की जगह ली है, जिन्होंने गैरी कर्स्टन के 2 साल के अनुबंध के 6 महीने बाद अचानक इस्तीफा देने के बाद पदभार संभाला है।
हेसन की कोचिंग में टीम सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी।
बयान
PCB अध्यक्ष नकवी ने जारी किया बयान
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, "मुझे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कोच माइक हेसन की पाकिस्तान की सफेद गेंद क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। माइक अपने साथ अंतर्राष्ट्रीय अनुभव का खजाना और प्रतिस्पर्धी टीमों को विकसित करने का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं। हम पाकिस्तान के भविष्य को आकार देने में उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"
अनुभव
बतौर कोच कैसा रहा है हेसन का अनुभव?
50 वर्षीय हेसन के पास एक कोचिंग का शानदान अनुभव है। वह साल 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच रहे थे। उस दौरान टीम ने सभी प्रारूपों में अपार सफलता हासिल की थी।
हेसन ने 2019-23 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में भी काफी सफल कार्यकाल बिताया।
वर्तमान में वह इस्लामाबाद यूनाइटेड के मुख्य कोच हैं, जो 2024 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की विजेता रही थी।