LOADING...
माइकल वॉन की विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज को सलाह, IPL छोड़ो और काउंटी चैंपियनशिप खेलो

माइकल वॉन की विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज को सलाह, IPL छोड़ो और काउंटी चैंपियनशिप खेलो

लेखन Neeraj Pandey
Jan 22, 2020
12:42 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन ने समरसेट के लिए इंग्लैंड में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। क्रिकेट एक्सपर्ट्स को काफी प्रभावित करने वाले बैंटन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बैंटन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने एक करोड़ रूपये के दाम में खरीदा है। हालांकि, पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन चाहते हैं कि बैंटन IPL में हिस्सा लेने की बजाय काउंटी चैंपियनशिप खेलें।

बयान

मैं चार्ज में होता तो बैंटन को IPL छोड़ने के लिए समझाता- वॉन

वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा कि यदि वह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चार्ज में होते तो वह बैंटन को IPL छोड़ने के लिए कहते। उन्होंने लिखा, 'टेस्ट टीम में नंबर-6 के लिए एक जगह खाली है और मैं बैंटन से काउंटी चैंपियनशिप के पहले कुछ हफ्तों में खेलने के लिए कहता। मैंने बैंटन का खेल देखा है और मुझे पता है कि वह आने वाले सुपरस्टार हैं।'

बयान

IPL को इंतजार कराया जा सकता है- वॉन

वॉन ने आगे लिखा कि IPL को इंतजार कराया जा सकता है, लेकिन फिलहाल उन्हें चार दिवसीय क्रिकेट खेलने की जरूरत है। उन्होंने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि करियर के इस पड़ाव पर उन्हें IPL की जरूरत है क्योंकि मेरे हिसाब से उन्हें वहां ज़्यादा समय नहीं मिलने वाला है। उनके पास भारत जाने के लिए काफी समय है। उन्हें चार दिवसीय क्रिकेट खेलने और कुछ शतक लगाने की जरूरत है।'

Advertisement

उपलब्धि

BBL में बैंटन ने लगाए थे एक ही ओवर में पांच छक्के

बैंटन BBL में ब्रिसबेन हीट की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने छह जनवरी को सिडनी थंडर्स के खिलाफ 19 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी। बारिश के कारण 8-8 ओवरों के मुकाबले में बैंटन ने थंडर्स के गेेंदबाज अर्जुन नायर के एक ही ओवर में पांच छक्के उड़ा दिए थे। उनकी धुंआधार पारी की बदौलत ब्रिसबेन ने आठ ओवरों में 119 रन बना डाले थे।

Advertisement

करियर

अब तक काफी शानदार रहा है बैंटन का करियर

2017 में समरसेट के साथ अपना टी-20 डेब्यू करने वाले टॉम अब तक 27 टी-20 मैचों में 870 रन बना चुके हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने सात अर्धशतक और एक शतक लगाया है। उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज़्यादा का रहा है। नवंबर 2019 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था। अब तक तीन टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 164 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 56 रन बनाए हैं।

Advertisement