कमजोर बल्लेबाजी के कारण भारत के खिलाफ सीरीज में संघर्ष कर सकती है इंग्लैंड- माइकल वॉन
पूर्व इंग्लिश कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड की टीम अगस्त में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत के सामने संघर्ष कर सकती है। वॉन का कहना है कि अगर इंग्लैंड सीरीज जीतना चाहता है, तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी में बेहद सुधार करने की जरुरत है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
रोटेशन से इंग्लैंड टीम को हुआ नुकसान- वॉन
वॉन ने रोटेशन को लेकर कहा, "इंग्लैंड ने पिछले साल श्रीलंका को 2-0 से हराया। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को भी हराया। वे भारत गए और शानदार ढंग से पहला टेस्ट जीता, जिसमें जो रूट ने दोहरा शतक लगाया। उसके बाद रोटेशन पॉलिसी शुरू हुई जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुई।" वहीं वॉन ने बताया कि इंग्लैंड की टीम डे-नाइट टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी, जो कि गलत रणनीति थी।
भारत में टेस्ट सीरीज हार गई थी इंग्लैंड
पहला टेस्ट जीतने वाली मेहमान इंग्लिश टीम सीरीज के बाकि सभी मैचों में हार गई थी। भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में प्रवेश किया था।
इंग्लैंड ने स्पिनर को नहीं किया शामिल, उठाया नुकसान- वॉन
वॉन ने कहा कि इंग्लैंड ने स्पिनर को नहीं चुनने की गलती न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी की। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में स्पिनर को टीम में शामिल नहीं किया, जिसमें पिच सूखी थी। ठीक ऐसी ही परिस्थितियों में दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में टीम में कोई स्पिनर नहीं चुना गया। वहीं इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी कमजोर है।" बता दें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था।
टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा रहेगा भारी- वॉन
वॉन का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारत और पलड़ा भारी रहने वाला है। उन्होंने कहा, "बटलर, स्टोक्स और वोक्स की वापसी हुई है। हां, वे टीम में सुधार करेंगे, लेकिन जब तक यह बल्लेबाजी क्रम नहीं बदलता है और टीम अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ बड़े स्कोर बनाना नहीं सीखती तब तक मुझे नहीं लगता कि टीम टक्कर दे पाएगी। इंग्लैंड को अगली सीरीज में भारत को हराना मुश्किल होने वाला है।"
04 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।