Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: टेस्ट सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव

इंग्लैंड बनाम भारत: टेस्ट सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव

लेखन Neeraj Pandey
Jun 26, 2021
01:40 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और भारत के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होने में अभी लगभग 40 दिनों का समय बचा है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस अहम सीरीज से पहले भारत अपनी सभी कमियों को दूर करने की कोशिश में लगा है और प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों की जगह पर मंडरा रहा है खतरा।

टॉप ऑर्डर

टॉप ऑर्डर है भारत के लिए बड़ी समस्या

युवा ओपनर शुभमन गिल पिछले सात टेस्ट पारियों में तीन बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और साथ ही उनका सर्वोच्च स्कोर 28 का रहा है। तीन नंबर पर खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा पिछली 35 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली खुद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। टॉप ऑर्डर लगातार भारतीय टीम को परेशान कर रहा है।

बल्लेबाजी

बल्लेबाजी में हो सकते हैं ये बदलाव

लिमिटेड ओवर्स की टीम में लगातार खेलने वाले केएल राहुल ने अगस्त 2019 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। राहुल ने पिछले दो साल में गजब की फॉर्म दिखाई है, लेकिन टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पुजारा की जगह राहुल को मौका दिया जा सकता है। कोहली को तीन नंबर पर भेजकर राहुल को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है।

तेज गेंदबाजी

तेज गेंदबाजी में भी दिखी है परेशानी

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में देखा गया कि जसप्रीत बुमराह पूरे मैच में सही लेंथ हासिल नहीं कर सके थे। बुमराह पूरे मैच में संघर्ष करते दिखे और विकेट लेने में असमर्थ रहे। इशांत शर्मा का करियर काफी बड़ा हो चुका है और वह कई चोटों का शिकार भी हो चुके हैं। मोहम्मद शमी के अलावा अन्य तेज गेंदबाजों ने अधिक प्रभावित नहीं किया था और टीम इस परेशानी को भी दूर करना चाहेगी।

गेंदबाजी

चार तेज गेंदबाज उतार सकता है भारत

निश्चित तौर पर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच बनाने वाली है और इसे देखते हुए भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। ऑस्ट्रेलिया में शानदार पदार्पण करने वाले मोहम्मद सिराज इस सीरीज के सभी मैच खेल सकते हैं। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान को भी भविष्य का गेंदबाज माना जा रहा है और वह भी दौरे पर मैच खेल सकते हैं।