माइकल वॉन ने श्रीलंका से हार के बाद की इंग्लैंड टीम की आलोचना, जानिए क्या कहा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ साल 2014 के बाद पहली टेस्ट जीत है। इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विपक्षी टीम को हल्के में लेने के लिए अपनी टीम पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम ने यह मैच गंवाकर टेस्ट क्रिकेट का अपमान किया है।
वॉन ने किस तरह की इंग्लैंड टीम की आलोचना?
वॉन ने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, 'मुझे लगता कि उन्होंने (इंग्लैंड) टेस्ट क्रिकेट का अपमान किया है तथा तीसरे टेस्ट में अत्यधिक आक्रामक होकर श्रीलंका का अपमान किया है।' उन्होंने लिखा, 'इंग्लैंड ने एक अच्छे दौर के बाद थोड़ा आत्मसंतुष्ट होने आदत बना ली है। मुझे उम्मीद है कि यह 2025 में होने वाले कठिन टेस्ट मैचों के लिए चेतावनी का काम करेगा। वो भारतीय टीम या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तरह से खेलकर नहीं बच सकते हैं।'
श्रीलंका ने कैसे दर्ज की जीत?
इंग्लैंड ने ओली पोप (154) और बेन डकेट (86) की पारियों में की मदद से पहली पारी में 325 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका से कप्तान धनंजय डी सिल्वा (69), निसांका (64) और कामिंदु मेंडिस (64) के अर्धशतकों की बदौलत 263 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम दूसरी पारी में जेमी स्मिथ (67) के अर्धशतक के बावजूद 156 रन पर ढेर हो गई। आखिर में 219 रन के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।