
माइकल नेसर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज के शेष मैचों में माइकल नेसर को दल में शामिल किया है।
उन्हें तेज गेंदबाज स्पेंसन जॉनसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी गई है, जो हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं।
आइए खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
नेसर को लेकर क्या बोले चयनकर्ता?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की सीनियर चयन समिति के सदस्य टोनी डोडेमाइड ने कहा, "नेसर एक अनुभवी ऑल फॉर्मेट क्रिकेटर है, जो हमें दौरे के शेष भाग के लिए अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प प्रदान करेगा।"
डोडेमाइड ने स्पष्ट किया कि जॉनसन दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के साथ दौरे पर बने रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया प्रमुख तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस की चोट से परेशान है। दोनों ही इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं।
रिपोर्ट
नेसर के आंकड़ों पर एक नजर
33 साल के नेसर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं।
उन्होंने दोनों मैच साल 2018 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले थे। उन्होंने 7.19 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लिए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में उनके नाम 63 मैचों में 32.06 की औसत और 5.24 की इकॉनमी रेट से 80 विकेट दर्ज हैं।
उनके नाम लिस्ट-A क्रिकेट में 22.08 की औसत और 85.32 की स्ट्राइक रेट से 773 रन भी दर्ज हैं।
रिपोर्ट
खिलाड़ियों की चोट से परेशान है ऑस्ट्रेलिया
वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है और ऑस्ट्रेलिया अभी तक कई खिलाड़ियों की चोट की समस्याओं से जूझ रहा है।
स्टार्क (ग्रोइन), कमिंस (कलाई), स्टीव स्मिथ (कलाई) और ग्लेन मैक्सवेल (टखना) टीम से बाहर चल रहे हैं।
इस सूची में कैमरून ग्रीन भी शामिल हो गए हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे।
उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया था।
रिपोर्ट
वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच रोमांच से भरपूर रहा था।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 222 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 40.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाते हुए मैच 3 विकेट से जीत लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि उसने 113 पर ही 7 विकेट खोल दिए थे। लाबुशेन (80*) और एश्टन एगर (48*) ने टीम को यादगार जीत दिला दी थी।