माइकल हसी की IPL में CSK के लिए खेली गई मैच जिताऊ पारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
क्रिकेट के खेल में मिस्टर क्रिकेट के उपनाम से मशहूर माइकल हसी ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।
खेल के प्रति उनकी समझ, तेज दिमाग और कठिन परिस्थितियों में खुद को साबित करने की उनकी क्षमता ने उन्हें अलग मुकाम दिलाया है।
उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए भी महत्वपूर्ण छाप छोड़ी है।
यहां हम CSK के लिए खेली गई उनकी शीर्ष पारियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
साल 2008 में अपने IPL डेब्यू में शतकीय पारी
साल 2008 के IPL में CSK ने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 240/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले हसी ने अपने उस डेब्यू मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था।
उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों पर 116 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 9 बेहतरीन छक्के भी जड़े। उनकी इस पारी के दम पर CSK ने मैच में 33 रनों से जीत हासिल की।
#2
IPL 2013 में KKR के खिलाफ 95 रन की पारी
IPL 2013 में हसी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे और उन्होंने 733 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी।
उस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आया था।
सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए हसी ने तूफानी पारी खेलते हुए विरोधी गेंदबाजों को बेबस कर दिया। हालांकि हसी शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उनकी 59 गेंदों में 95 रन की पारी CSK की 14 रन की जीत में सहायक रही।
#3
IPL 2013 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 88 रन की पारी
IPL 2013 में हसी की एक और विशेष पारी चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आई।
186 रनों का पीछा करते हुए CSK को मुरली विजय के रूप में जल्द ही पहला झटका लग गया था। हालांकि, हसी ने सुरेश रैना के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 90 रन की साझेदारी कर ली।
रैना के आउट होने के बाद हसी ने बल्लेबाजी जारी रखी और 51 गेंदों में 88 रन बनाए। इससे CSK को जीत मिल गई।
#4
IPL 2013 में ही KXIP के खिलाफ 86* की पारी
मोहाली की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल लग रही थी, क्योंकि 2013 में CSK के खिलाफ मुकाबले में KXIP 138 रन पर सिमट गई थी।
हालांकि, जब हसी बल्लेबाजी के लिए उतरे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा।
बाएं हाथ के बल्लेबाज को रन बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने आक्रामक अंदाज में पारी खेली।
उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए और CSK को मैच में 10 विकेट से जीत दिला दी।