Page Loader
टी-20 विश्व कप: अंपायर माइकल गफ ने तोड़ा बायो-बबल, छह दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे
माइकल गफ

टी-20 विश्व कप: अंपायर माइकल गफ ने तोड़ा बायो-बबल, छह दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे

Nov 02, 2021
01:26 pm

क्या है खबर?

इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2021 से बायो-बबल के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के अंपायर माइकल गफ पर बायो-बबल को तोड़ने के आरोप लगे हैं और वह लगभग एक हफ्ते तक टूर्नामेंट में अंपायरिंग नहीं कर पाएंगे। ऐसी खबर सामने आई है कि गफ शुक्रवार को बिना किसी अनुमति के बबल से बाहर लोगों से मिले थे। एक नजर पूरी खबर पर।

बयान

छह दिनों के लिए आइसोलेशन में हैं माइकल गफ

डेली मेल के मुताबिक गफ को आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ICC के एक प्रवक्ता के हवाले से लिखा, "जैव-सुरक्षा सलाहकार समिति ने अंपायर माइकल गफ को बायो-बबल प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण छह दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं।" ऐसा माना जा रहा है कि वह इस हफ्ते के अंत में अपना क्वारंटाइन पूरा करने के बाद दोबारा से मैदान पर वापसी कर सकेंगे।

जानकारी

माइकल गफ भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले में नहीं कर सके थे अंपायरिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले में गफ ने अंपायरिंग करनी थी, लेकिन बबल के उल्लंघन के कारण उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया और उनके स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के मरैस इरास्मुस मैदानी अंपायर की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। गफ ने सुपर-12 चरण के दौरान ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैचों के साथ-साथ पहले राउंड में भी अंपायरिंग की थी।

टेस्ट चैंपियनशिप

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी अंपायर थे गफ

वह अब अपने होटल के कमरे तक ही सीमित है और हर दूसरे दिन उनका कोरोना का परीक्षण किया जा रहा है। डरहम के पूर्व सलामी बल्लेबाज को सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक माना जाता है। मैदानी अंपायर के तौर पर उनका प्लेयर रिव्यु को लेकर अच्छा रिकॉर्ड रहा है। इस साल जून में वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार खेली गई ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑन-फील्ड अंपायरों में से एक थे।

करियर

ऐसा रहा है गफ का अंपायरिंग करियर

41 वर्षीय गफ ने अब तक 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई है। वहीं आठ मैचों में टीवी अंपायर रह चुके हैं। इसके अलावा वनडे अंतरराष्ट्रीय में गफ 65 मैचों में मैदानी अंपायर रहे हैं। इसके अलावा 30 वनडे में टीवी अंपायर रह चुके हैं। वहीं टेस्ट में कुल 32 मुकाबलों में अंपायरिंग कर चुके हैं। अपने क्रिकेटिंग करियर में गफ ने 67 प्रथम श्रेणी और 49 लिस्ट-A मैच खेले हैं।