
IPL 2023: SRH के खिलाफ MI ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हो रहा है।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में MIने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
MI ने इस सीजन अब तक 13 में से 7 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर है।
इसी तरह SRH ने 13 में से 4 मैच जीते हैं और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
MI की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।
SRH की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
MI के इम्पैक्ट प्लेयर: रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा, संदीप वारियर। SRH के इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक मारकंडे, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, अकील होसेन।
हेड टू हेड
जानिए किसका पलड़ा है भारी?
इस सीजन पिछली बार जब 18 अप्रैल को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो MI ने 14 रन से जीत दर्ज की थी।
MI और SRH के बीच अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो MI का पलड़ा भारी है।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 11 मुकाबले MI ने जीते हैं और 9 मैच SRH की टीम जीतने में कामयाब रही है।
पिच
कैसा है वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है। छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को अपना और अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में मदद करती है।
अब तक यहां खेले गए 108 मैचों में 50 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं 58 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली।
इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर RCB (235/1 बनाम MI, 2015) और न्यूनतम स्कोर KKR (67 बनाम MI, 2008) के नाम दर्ज है।
जानकारी
MI के लिए काफी अहम है आज का मुकाबला
प्लेऑफ के लिहाज से आज का मुकाबला MI के लिए काफी अहम है। आखिरी स्थान के लिए उसकी रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स से लड़ाई है। MI को मैच बड़े अंतर से जीतने के साथ RCB की हार की भी दुआ करनी होगी।