MI बनाम RR: अरशद खान ने IPL में पहली बार झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 42वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज अरशद खान ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके हैं।
यह उनके IPL करियर का पहला मौका है, जब उन्होंने 3 विकेट लिए हैं।
मैच में वह महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन उन्होंने अहम मौकों पर विकेट हासिल किए।
आइए अरशद के प्रदर्शन और IPL आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही अरशद की गेंदबाजी
अरशद ने सबसे पहले जेसन होल्डर (11) को आउट कर अपने विकेटों का खाता खोला।
उसके कुछ देर बाद ही उन्होंने शिमरोन हेटमायर (8) को पवेलियन की राह दिखा दी।
आखिरी ओवर में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल (124) को अपनी बॉल पर खुद कैच पकड़कर आउट किया।
उन्होंने मैच में 3 ओवर के अपने स्पैल में 13 की इकॉनमी रेट से 39 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए।
करियर
कैसा रहा है अरशद का IPL करियर?
अरशद ने 2 अप्रैल, 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया था। उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पहले मैच में 28 रन देते हुए 1 विकेट लिया था।
उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.50 का औसत और 13.41 की इकॉनमी रेट से 114 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए हैं।
वह 2 मैचों में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
लेखा-जोखा
RR ने दिया 213 रन का लक्ष्य
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में RR ने जायसवाल के शतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए हैं।
उनके अलावा RR का कोई अन्य बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। RR की ओर से जोस बटलर ने 18 रन की छोटी पारी खेली।
MI की ओर से अरशद के अलावा पीयूष चावला ने 2 विकेट लेते हुए अच्छी गेंदबाजी की है।