Page Loader
MI बनाम CSK: मथीशा पथिराना ने IPL में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
मथीशा पथिराना ने 4 विकेट चटकाए (तस्वीर: एक्स/@IPL)

MI बनाम CSK: मथीशा पथिराना ने IPL में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

Apr 14, 2024
11:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके IPL करियर का पहला 4 विकेट हॉल रहा है। उनकी इस गेंदबाजी के कारण तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही MI की रन गति को ब्रेक लग गए और उसे 20 रन से हार झेलनी पड़ी। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकडों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही पथिराना की गेंदबाजी?

पथिराना ने MI को 70 रन के कुल स्कोर पर ईशान किशन (23) के रूप में पहला झटका देकर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में सूर्यकुमार यादव (0) को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने तिलक वर्मा (31) और रोमारियो शेफर्ड (1) को भी आउट कर MI को बैकफुट पर धकेल दिया। पथिराना ने अपने कोटे के 4 ओवर में 28 रन देकर ये सफलताएं अर्जित की।

करियर

कैसा रहा है पथिराना का IPL करियर?

पथिराना पहली बार IPL 2022 में CSK की ओर से 2 मैच खेले थे, जिसमें वह 2 विकेट लेने में सफल रहे। वह अब तक 17 मैचों में 7.09 की औसत से 29 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। IPL 2023 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भरोसे के कारण उन्हें 12 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे। वह CSK के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।