IPL: इस सीजन 20 विकेट लेकर हरभजन सिंह के खास क्लब में शामिल हुए पीयूष चावला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे LSG के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को पीयूष चावला ने पवेलियन भेजा। इसके साथ ही चावला के इस IPL सीजन में 20 विकेट पूरे हो गए हैं। वह हरभजन सिंह (2013) के बाद MI की ओर से एक सीजन में 20 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर हैं।
इस सीजन ऐसा रहा है प्रदर्शन
IPL 2022 में MI के सभी स्पिनर्स ने मिलकर 20 विकेट अपने नाम किए थे। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा था। पिछले सीजन कमेंट्री करने वाले चावला का IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह MI की कमजोर गेंदबाजी की एक मजबूत कड़ी हैं। इस सीजन 13 मैचों में चावला की औसत 19.15 और इकॉनमी 7.66 रही है।
इस खबर को शेयर करें