Page Loader
MI बनाम RR: मुंबई ने दर्ज की सात विकेट से जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

MI बनाम RR: मुंबई ने दर्ज की सात विकेट से जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Apr 29, 2021
07:06 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने संजू सैमसन (42) की बदौलत 171/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में MI ने क्विंटन डि कॉक (70*) की शानदार पारी की बदौलत मुकाबला अपने नाम किया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह MI ने हासिल की जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को जोस बटलर (41) और यशस्वी जायसवाल (32) की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। सैमसन (42) ने भी अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली। MI के लिए राहुल चाहर ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में MI के लिए क्विंटन डि कॉक (70*) और क्रुणाल पंड्या (39) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को आसान जीत दिलाने का काम किया।

जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने की बेहद किफायती गेंदबाजी

MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर्स में केवल 15 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। यह तीसरा मौका है जब टीम ने आठ से अधिक रन प्रति ओवर खर्च किए, लेकिन बुमराह की इकॉनमी चार से नीचे की रही। वह दो से अधिक बार ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। IPL 2019 से बुमराह दूसरे सबसे अधिक पांच बार चार से कम की इकॉनमी वाली गेंदबाजी कर चुके हैं।

जानकारी

रोहित ने हासिल की ये उपलब्धि

MI के कप्तान रोहित शर्मा 17 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अपने 500 रन भी पूरे किए। वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टीमों के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

आंकड़े

मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नजर

मुकाबले में दो विकेट लेने वाले राहुल चाहर के इस सीजन छह मैचों में 11 विकेट हो चुके हैं। वह इस सीजन 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। 42 रनों की पारी खेलने वाले संजू सैमसन ने इस सीजन अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं। सैमसन (229) इस सीजन चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा (215) ने भी इस सीजन अपने 200 रन पूरे किए हैं।