Page Loader
IPL 2020: MI ने RR को बड़े अंतर से हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

IPL 2020: MI ने RR को बड़े अंतर से हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 06, 2020
11:16 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 57 रनों से हरा दिया है। यह इस सीजन RR की लगातार तीसरी हार तो वहीं MI की लगातार तीसरी जीत है। MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (79*) की दमदार पारी की बदौलत 193/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में जोस बटलर (70) के प्रयास के बावजूद RR मैच जीत नहीं सकी। जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स।

क्या आप जानते हैं?

दूसरे सबसे अधिक IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने रोहित

रोहित शर्मा का यह IPL में 194वां मैच था। सुरेश रैना (193) को पछाड़कर वह IPL में दूसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एमएस धोनी (195*) सबसे अधिक IPL मैच खेल चुके हैं।

संजू सैमसन

MI के खिलाफ 15वीं पारी में सातवीं बार बाएं हाथ के गेंदबाज का शिकार बने सैमसन

MI के खिलाफ 15वीं पारी में संजू सैमसन सातवीं बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का शिकार बने हैं। मिचेल मैक्लेनघन ने उन्हें 15 गेंदों में सबसे अधिक चार बार आउट किया है। मिचेल जॉनसन, क्रिस्नर सैंटोकी और ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें 1-1 बार अपना शिकार बनाया है। शारजाह में 74 और 85 रनों की पारी खेलने के बाद सैमसन अबू धाबी और दुबई में 8, 4, और शून्य का ही स्कोर बना सके हैं।

MI

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बनी MI

MI (1,156*) IPL में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीम बन गई है और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 1,152 छक्के लगाए हैं। इन दोनों टीमों के अलावा केवल KXIP (1,008) और CSK (1,006) ही 1,000 या उससे ज्यादा छक्के लगा सके हैं। MI ने इस सीजन पावरप्ले में 10 विकेट लिए हैं और KXIP के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली टीम हैं।

जोस बटलर

बटलर ने पूरे किए अपने 1,500 रन

12 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही RR के लिए जोस बटलर ने शानदार पारी खेली। बटलर ने 44 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। यह बटलर का 10वां IPL अर्धशतक है। अपना 49वां मैच खेल रहे बटलर ने लीग में अपने 1,500 रन भी पूरे किए। IPL में 1,500 रन बनाने वाले वह 20वें विदेशी बल्लेबाज हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह MI ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI ने नौ ओवर्स में 88/1 का स्कोर बना लिया था, लेकिन श्रेयस गोपाल ने 10वें ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिए। सूर्यकुमार (79*) और हार्दिक पंड्या (30*) ने अपनी टीम को 190 के पार पहुंचाया। स्कोर का पीछा करने उतरी RR को दूसरी गेंद पर ही पहला झटका लग गया था। बटलर (70) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और टीम 136 रनों पर आलआउट हो गई।