Page Loader
MI बनाम CSK: IPL इतिहास में पहली बार 10 विकेट से हारी CSK, बने ये रिकॉर्ड्स

MI बनाम CSK: IPL इतिहास में पहली बार 10 विकेट से हारी CSK, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 23, 2020
10:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 10 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही CSK इस सीजन से लगभग बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK सैम कर्रन (52) की बदौलत 114/9 का स्कोर बना सकी। स्कोर का पीछा करने उतरी MI ने ईशान किशन (68*) की बदौलत आराम से जीत हासिल की। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।

CSK

पहली बार 10 विकेट से हारी CSK

पहला मौका है जब CSK ने IPL में 10 विकेट से हार का सामना किया है। यह दूसरा मौका है जब MI ने 10 विकेट से मैच जीता है। MI ने 46 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया और गेंदों के अंतर के मामले में भी यह CSK की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले MI ने उन्हें 2008 में नौ विकेट और हराया था जो विकेटों के मामले में उनकी सबसे बड़ी हार थी।

साझेदारी

कर्रन और ताहिर ने की नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

सैम कर्रन ने इमरान ताहिर (13*) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 31 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी की। यह IPL में नौवें विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले 2013 में एमएस धोनी और आर अश्विन ने MI के ही खिलाफ 41 और 2018 में ड्वेन ब्रावो और ताहिर ने भी MI के खिलाफ 41 रनों की साझेदारी की थी।

क्या आप जानते हैं?

IPL इतिहास में धोनी ने पहली बार की दूसरे ही ओवर में बल्लेबाजी

धोनी दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी करने आए जो कि IPL में उनके द्वारा की गई सबसे जल्दी बल्लेबाजी है। इससे पहले उन्होंने 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ तीसरे ओवर की पहली गेंद खेली थी।

ट्रेंट बोल्ट

बोल्ट ने की IPL में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर ही रुतुराज गायकवाड़ को आउट करके MI को शानदार जीत दिलाई। बोल्ट का पहला ओवर मेडन रहा था। अपने पहले तीन ओवर में बोल्ट ने केवल पांच रन देकर तीन विकेट लिए और CSK की कमर तोड़ दी। पारी की आखिरी गेंद पर विकेट लेकर बोल्ट ने अपना स्पेल 18 रन देकर चार विकेट के साथ किया। यह IPL में बोल्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

जानकारी

CSK के नाम जुड़ा यह शर्मनाक रिकॉर्ड

CSK ने अपने चार विकेट केवल तीन रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे जो दूसरे सबसे कम रनों में गंवाए गए चार विकेट हैं। कोच्चि टस्कर्स केरला ने दो रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवाए हैं।

साझेदारी

2012 के बाद पहली बार हुई MI के लिए 100+ की ओपनिंग साझेदारी

डिकॉक और किशन ने MI के लिए पहले विकेट की 100 से अधिक रनों की साझेदारी की जो 2012 के बाद उनके लिए की गई ओपनिंग में पहली शतकीय साझेदारी है। 2012 में सूर्यकुमार यादव और एविन लेविस ने दिल्ली के खिलाफ 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। रोहित शर्मा ने 43 पारियों में MI के लिए ओपनिंग की है, लेकिन एक भी बार 100 से अधिक की ओपनिंग साझेदारी नहीं कर सके हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह MI ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने पावरप्ले में 21 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। बोल्ट ने चार विकेट चटकाए। बुमराह और राहुल चाहर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। CSK किसी तरह 114/9 के स्कोर तक पहुंची। स्कोर का पीछा करने उतरी MI को क्विंटन डिकॉक (46*) और ईशान किशन (68*) ने दमदार शुरुआत दिलाई और मैच जिताया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की अजेय साझेदारी की थी।