La Liga: मेसी के 2 गोल के बावजूद बार्सिलोना की करारी हार
बीती रात ला-लीगा की पिछली बार की चैंपियन बार्सिलोना को रियल बेटिस ने 3-4 से हराकर हैरान कर दिया। बार्सा के सुपरस्टार लियोनल मेसी हाथ में फ्रैक्चर के बाद टीम में वापसी कर रहे थे और उनके 2 गोल भी बार्सा को हार से नहीं बचा सके। बेटिस ने पहले हाफ में ही 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन 68वें मिनट में मेसी ने पेनाल्टी पर गोल दागकर अपनी टीम की वापसी की नाकाम कोशिश की।
मेसी के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
मेसी फुटबॉल जगत के सुपरस्टार हैं और उनके प्रदर्शन पर उनकी टीम का रिजल्ट बहुत ज्यादा मायने रखता है। मेसी अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं, लेकिन बीती रात खेले गए मैच में मेसी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि मेसी के 2 गोल दागने के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, क्योंकि अभी तक किसी भी प्रतियोगिता में ऐसा हुआ नहीं था।
बार्सा ने 15 साल बाद अपने घर में 4 गोल खाए
बार्सिलोना ने अपने होम लेग में 2003 के बाद पहली बार 4 गोल खाए है। 2003 में उन्हें डिपोर्टिवो आलावेस के हाथों 4-2 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी और बीती रात रियल बेटिस ने उन्हें 3-4 से हराया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें बार्सिलोना फिलहाल 24 अंकों के साथ टॉप पर है, लेकिन यदि एस्पान्योल ला-लीगा में सेविया से पार पा लेता है तो वो बार्सा को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लेगा।
20 साल का सबसे खराब क्लीन शीट रिकॉर्ड
बीती रात बार्सिलोना ने लगातार 10वें ला-लीगा गेम में गोल खाया और इस तरह उनका यह पिछले 20 साल का डिफेंस में सबसे खराब प्रदर्शन साबित हो रहा है। 1998 में जब लुईस वान हाल बार्सा के मैनेजर थे, तब टीम ने लगातार 12 मैचों में गोल खाए था। बार्सिलोना ने ला-लीगा में अपना आखिरी क्लीन शीट सीजन के दूसरे गेम में रियल वालालोडिड के खिलाफ जीत के दौरान हासिल किया था।
खिताबी जंग हुई रोचक
बार्सिलोना टेबल में शीर्ष पर है और उसके 12 मैचों में 24 अंक हैं, जिनमें 7 जीत, 3 ड्रा और 2 हार शामिल हैं। सेविया, एटलेटिको मैड्रिड और डिपोर्टिवो अलावेस तीनों के ही 23-23 अंक हैं और वे सभी टेबल टॉप करने के बेहद करीब हैं। एस्पान्योल 12 मैच से 21 अंक के साथ 5वें स्थान पर है तो वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही रियल मैड्रिड 12 मैचों के बाद 20 अंक के साथ 6वें स्थान पर काबिज है।