लीक हुआ फीफा 20 का स्टैट, मेसी को मिली रोनाल्डो से ज़्यादा रेटिंग
पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी के बीच राइवलरी काफी पुरानी हो चुकी है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 5-5 बार बैलन डे ऑर का अवार्ड जीता है और दोनों ही सदी के महानतम फुटबॉलर बनने की रेस में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में लगे हैं। हाल ही में फीफा 20 का स्टैट लीक हुआ है और उसके आधार पर रेटिंग में मेसी ने रोनाल्डो को पछाड़ दिया है।
एक स्थान नीचे गिरे रोनाल्डो
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 27 सितंबर को लॉन्च होने वाली फीफा 20 गेम के आंकड़े लीक हो गए हैं और उसके आधार पर मेसी ने रोनाल्डो को पछाड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेसी ने अपना 94 रेटिंग रिटेन कर रखा है, लेकिन रोनाल्डो को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। रोनाल्डो को इस सीजन 93 रेटिंग दिया गया है जो पिछले सीजन से एक कम है।
तीसरे स्थान पर मौजूद हैं नेमार
पेरिस सेंट जर्मन के लिए खेलने वाले ब्राज़ीली खिलाड़ी नेमार तीसरे स्थान पर मौजूद हैं और उन्हें 92 रेटिंग दी गई है। मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रूयना को 91 रेटिंग के साथ चौथा स्थान मिला है। लिवरपूल के मोहम्मद सालाह, अलिसन बेकर और वर्जिल वान डाइक को 90 रेटिंग दी गई है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के गोलकीपर डेविड डे हेया को 89 रेटिंग मिला है।
मेसी ने जीता था चैंपियन्स लीग का 'गोल ऑफ द सीजन' अवार्ड
लियोनल मेसी ने रोनाल्डो तो पछाड़ते हुए चैंपियन्स लीग 2018-19 सीजन का गोल ऑफ द सीजन अवार्ड अपने नाम किया था। लिवरपूल के खिलाफ फ्री-किक गोल दागकर मेसी ने अलिसन को चौंका दिया था और इसी गोल के कारण उन्हें यह अवार्ड भी मिला था। 30 यार्ड की दूरी से मेसी ने गेंद को कर्ल कराते हुए वॉल और गोलकीपर दोनों को बीट किया था।
रोनाल्डो को पछाडकर बेस्ट फारवर्ड बने थे मेसी
पिछले सीजन के बेस्ट फारवर्ड के लिए लिवरपूल के सादियो माने, युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बार्सिलोना के लियोनल मेसी को नामांकित किया गया था। 285 प्वाइंट हासिल करने वाले मेसी पहले स्थान पर रहे और अवार्ड उन्होंने जीत लिया, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले माने को मात्र 109 प्वाइंट मिले। रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे। मेसी ने पिछले सीजन सबसे ज़्यादा 12 गोल दागे थे, लेकिन फिर भी उनकी टीम फाइनल में नहीं जा सकी थी।