लगातार चार विश्व कप जीतकर भी माराडोना जैसे नहीं बन सकते हैं मेसी- मारियो केंपेस
लियोनल मेसी को फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। क्लब लेवल पर मेसी ने अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और नेशनल लेवल पर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हाल ही में मेसी ने नेशनल टीम के साथ अपना पहला खिताब जीता था। इस खिताब के बाद और पहले भी उनकी महान डिएगो माराडोना से तुलना होती रही है। हालांकि, अर्जेंटीनी लेजेंड मारियो केंपेस इस तुलना से सहमत नहीं हैं।
लगातार चार विश्व कप जीतकर भी माराडोना जैसे नहीं बन सकते मेसी- केंपेस
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक केंपेस ने ESPN मैक्सिको से कहा कि माराडोना की विश्व में जितनी इज्जत है उसके हिसाब से मेसी के लिए उन्हें पीछे छोड़ पाना संभव नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा, "यदि मेसी को माराडोना से बेहतर बनना है तो वह लगातार चार विश्व कप जीतकर भी ऐसा नहीं कर सकते हैं। वह अब तक विश्व कप नहीं जीत सके हैं। वह कितने भी खिताब जीत लें, उनकी तुलना माराडोना से नहीं हो सकती है।"
अर्जेंटीना को 1978 विश्व कप जिताने में केंपेस ने दिया था अहम योगदान
67 वर्षीय केंपेस अपने जमाने के मशहूर स्ट्राइकर रहे हैं और उन्होंने अर्जेंटीना के लिए 40 से अधिक मैच खेले हैं। उन्होंने 1974, 1978 और 1982 में लगातार तीन विश्व कप खेले थे। 1978 में वह विश्व चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। विश्व कप जीतने के लिए उन्होंने छह गोल दागे थे जिसमें दो गोल फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ आए थे। केंपेस अर्जेंटीना के महान खिलाड़ियों में से एक हैं।
अंततः पूरा हो गया मेसी के नेशनल ट्रॉफी जीतने का सपना
बीते 11 जुलाई को ब्राजील के खिलाफ कोपा अमेरिका 2021 का फाइनल जीतने के साथ ही मेसी का नेशनल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हुआ था। आंगेल डी मरिया द्वारा किए गए गोल ने मेसी को पहली नेशनल ट्रॉफी दिलाई थी। 28 साल बाद अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया था। मेसी ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक गोल और असिस्ट किए थे।
लगातार नेशनल ट्रॉफी की खोज में थे मेसी
2015 और 2016 में लगातार दो बार मेसी ने कोपा अमेरिका का फाइनल गंवाया था। 2016 में फाइनल हारने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने काफी आग्रह के बाद वापसी की थी। इसके बाद 2018 विश्व कप में राउंड ऑफ-16 में अर्जेंटीना को फ्रांस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। मेसी अब तक चार विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाए हैं।