कोपा अमेरिका: ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना ने जीता खिताब, मेसी की पहली अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी
ब्राजील के ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम में खेले गए कोपा अमेरिका फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हरा दिया है। इस खिताबी जीत के साथ ही लियोनल मेसी का राष्ट्रीय टीम के साथ खिताब जीतने का सूखा भी समाप्त हो गया है। 21वें मिनट में आंगेल डी मरिया द्वारा किए गए शानदार गोल ने अर्जेंटीना को मैच में जीत दिलाई। अपने ही घर में ब्राजील के लिए यह काफी बड़ी हार है।
डी मरिया के गोल का वीडियो
2018 विश्व कप के बाद मरिया ने किया पहला गोल
2018 विश्व कप में फ्रांस के खिलाफ दागे गए गोल के बाद यह डी मरिया का अर्जेंटीना के लिए पहला गोल है। उन्होंने 13 मैच के बाद गोल दागा है जो कि राष्ट्रीय टीम के लिए उनका सबसे बड़ा गैप है। 2004 में सेजार डेल्गाडो द्वारा कोपा फाइनल में दागे गए गोल के बाद डी मरिया कोपा अमेरिका फाइनल में गोल दागने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बने हैं।
अंततः मेसी के हाथ लगा राष्ट्रीय खिताब
मेसी ने अब तक अर्जेंटीना के साथ 10 सीनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेले हैं और पहली बार चैंपियन बने हैं। 2007, 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका फाइनल गंवाने के बाद मेसी ने अंततः कोपा का खिताब जीत ही लिया है।
1937 के बाद पहली बार अर्जेंटीना ने ब्राजील को फाइनल हराया
1937 के बाद यह पहला मौका है जब कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराया है। इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक बार खिताब जीतने के उरुग्वे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के नाम अब 15-15 खिताब हो चुके हैं। अर्जेंटीनी गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने सबसे अधिक चार क्लीन शीट हासिल किए और गोल्डन ग्लव अवार्ड की शुरुआत के बाद इसे हासिल करने वाले पहले अर्जेंटीनी गोलकीपर बने हैं।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
पहले हाफ में अर्जेंटीना केवल तीन शॉट ले सकी थी जिसमें से एक ही टार्गेट पर था। 2019 कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में ब्राजील के खिलाफ हार के बाद से यह उनके लिए पहले हाफ के सबसे कम शॉट हैं। 1979 के बाद पहली बार अर्जेंटीना ने ब्राजील के खिलाफ अवे गोल दागा है। लगातार तीन मैचों में ब्राजील के खिलाफ ब्राजील में कोपा अमेरिका मैच में गोल नहीं दाग पाने के बाद अर्जेंटीना ने ऐसा कर दिखाया है।