बांग्लादेश बनाम भारत: मेहदी हसन मिराज ने दूसरे वनडे में लगाया शतक, बनाए ये रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने शानदार शतक (100*) लगाया है। उनके शतक की बदौलत बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 271/7 का स्कोर बनाया है। उन्होंने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहते हुए इसे शतक में तब्दील कर दिया। मेहदी ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए थे मेहदी
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए मेहदी ने महमूदुल्लाह के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जब बांग्लादेश ने 69 के स्कोर पर अपना छठा विकेट खो दिया था तब मेहदी बल्लेबाजी के लिए आए थे। मेहदी ने 83 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर एक रन दौड़कर अपना शतक पूरा किया।
मेहदी का भारत के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें मेहदी ने सीरीज के पहले वनडे में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश ने पहला वनडे एक विकेट से जीता था। उन्होंने भारत के खिलाफ चार वनडे खेले हैं, जिसमें 91.77 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बना लिए हैं। वह भारत के खिलाफ 17 चौके और आठ छक्के लगा चुके हैं।
मेहदी और महमूदुल्लाह ने साझेदारी में बनाए रिकॉर्ड्स
मेहदी और महमूदुल्लाह के साथ मिलकर 165 गेंदों में 148 रन जोड़े। यह बांग्लादेश के लिए दूसरी सबसे बड़ी सातवीं विकेट की साझेदारी बन गई है। उन्होंने इमरुल कायेस और मोहम्मद सैफुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 127 रन की साझेदारी की थी। यह भारत के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। महमूदुल्लाह ने अपना 27वां अर्धशतक लगाते हुए 77 रन बनाए।
मेहदी का वनडे करियर
मेहदी ने अब तक बांग्लादेश से 66 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 23.53 की औसत और 79.01 की स्ट्राइक रेट से 753 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। वह ज्यादातर बांग्लादेश की ओर से निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने नंबर आठ पर खेलते हुए 29.15 की औसत से 554 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में 76 विकेट ले चुके हैं।