मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश में पूरे किए अपने 100 टेस्ट विकेट, तीसरे गेंदबाज बने
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मेहदी हसन मिराज ने अपने देश में 100 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने सिलहट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उनकी दूसरी पारी में 4 विकेट लिए और इस बीच बांग्लादेश में विकेटों का शतक पूरा किया। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद श्रीलंकाई टीम अपनी दूसरी पारी में 418 रन बनाने में कामयाब हुई आइए मिराज की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मिराज का प्रदर्शन
दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मिराज ने श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को आउट करते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने धनंजय डी सिल्वा (108) की शतकीय पारी का अंत कर दिया। उन्होंने निचले क्रम में प्रभात जयसूर्या (0) और लाहिरू कुमारा (0) को लगातार 2 गेंदों पर आउट किया। उन्होंने 29 ओवर में 74 रन बनाते हुए 4 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश में 100 टेस्ट विकेट वाले तीसरे बांग्लादेशी बने
26 वर्षीय मिराज अब बांग्लादेश में 100 टेस्ट विकेट वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। वह शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम की सूची में शामिल हो गए हैं। मिराज ने अपने घरेलू टेस्ट में अब 22 मैचों में 24.5 की औसत के साथ 101 विकेट ले लिए हैं। बता दें कि बांग्लादेश की धरती पर सर्वाधिक विकेट शाकिब (154) ने लिए हैं, जबकि तैजुल के नाम पर 156 विकेट हैं।
शानदार चल रहा है मिराज का टेस्ट करियर
मिराज ने अब तक 42 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 32.89 की औसत के साथ 163 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उन्होंने 7/58 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 9 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने 101 घरेलू टेस्ट विकेटों के अलावा विदेशों में 46.41 की औसत के साथ 62 विकेट लिए हैं। इस ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी में 19.83 की औसत से 1,349 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है।
श्रीलंका के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मिराज ने श्रीलंका के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 46.08 की औसत के साथ 23 विकेट अपने नाम किए हैं। मिराज ने श्रीलंका से ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विरुद्ध ही लिए हैं। उन्होंने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 20.73 की औसत के साथ 43 विकेट अपने नाम किए हैं।