विमेंस प्रीमियर लीग: मेग लैनिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। महिला क्रिकेट की सबसे सफलतम कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक लैनिंग का करियर शानदार रहा है। लैनिंग ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 117 पारियों में 3,297 रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट में दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वह इस फॉर्मेट में दो शतक भी लगा चुकी हैं।
ऐसा रहा है लैनिंग का टी-20 करियर
लैनिंग ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 15 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 116.58 का रहा है। टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 का रहा है। महिला बिग बैश लीग में वह छठी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। लैनिंग ने 77 पारियों में 42.57 की औसत के साथ 2,725 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 120.14 का रहा है।