भारतीय फुटबॉल को मिला हाई प्रोफाइल कोच, जानें कौन हैं इगोर स्टिमाक
क्रोएशियन लेजेंड इगोर स्टिमाक को भारतीय फुटबॉल टीम का कोच बनाया गया है। स्टिमाक ने स्टीफन कोन्सटेन्टाइन की जगह ली है जिन्होंने जनवरी में पद को छोड़ा था। 51 वर्षीय़ स्टिमाक काफी अहम समय पर आ रहे हैं क्योंकि फिलहाल भारतीय टीम खुद को विश्व पटल पर साबित करने के लिए बेकरार है। स्टिमाक से काफी उम्मीदें हैं और वह खुद को भारतीय फुटबॉल इतिहास का सबसे हाई प्रोफाइल कोच कह सकते हैं।
वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं स्टिमाक
स्टिमाक क्रोएशिया की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1998 वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। क्रोएशिया ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था और स्टिमाक उस टीम का भी हिस्सा रहे थे। उस साल क्रोएशिया के पास फाइनल में जाने का मौका था, लेकिन फ्रांस के खिलाफ उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। एक खिलाड़ी के तौर पर यह स्टिमाक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही थी।
क्रोएशिया की नेशनल टीम को मैनेज कर चुके हैं स्टिमाक
क्लब लेवल पर कोचिंग करते हुए उन्होंने क्रोएशियन साइड HNK Hajduk Split के साथ 2004-05 में लीग जीता था, लेकिन कप फाइनल गंवाकर घरेलू डबल पूरा नहीं कर सके। लगातार बढ़िया रिजल्ट देने के बाद स्टिमाक को 2012 में क्रोएशिया की नेशनल टीम को मैनेज करने का मौका मिला। हालांकि, वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमैटिक क्वालीफिकेशन नहीं दिला पाने के बाद उन्होंने कोच पद से इस्तीफा दे दिया।
बॉब हूटन थे हाइ प्रोफाइल, लेकिन स्टिमाक हैं उनसे आगे
2006 से लेकर 2011 तक भारतीय टीम को मैनेज करने वाले बॉब हूटन का मैनेजिंग करियर चार दशक से ज़्यादा के समय तक चला था और उन्होंने ब्रिस्टल सिटी, माल्मो और चीन नेशनल टीम को मैनेज किया था। हूटन को काफी हाइ प्रोफाइल कोच माना जाता था, लेकिन स्टिमाक के आने के बाद से यह तमगा भी क्रोएशियन कोच को मिल गया है। देखना दिलचस्प होगा कि वह भारतीय टीम को कितना आगे ले जाते हैं।