
IPL 2023: मयंक अग्रवाल ने की SRH के कप्तान ऐडन मार्करम की तारीफ, कही ये बातें
क्या है खबर?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए ऐडन मार्करम को अपना कप्तान नियुक्त किया है। सीजन शुरू होने से पहले भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने मार्करम की तारीफ की है।
अग्रवाल ने कहा, "मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि जब हम पंजाब के लिए साथ खेले थे तो हमारा बॉन्ड अच्छा था। SRH के लिए खेलते हुए मैं उसे फिर से बनाने के लिए तैयार हूं।"
कप्तानी
SA20 में अपनी टीम को चैंपियन बना चुके हैं मार्करम
मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीत चुकी है। SA20 के पहले संस्करण में मार्करम को सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कप्तानी मिली थी। उन्होंने पहले सीजन में ही टीम को चैंपियन बना दिया।
इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की थी। इस सीरीज में प्रोटियाज टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।