मयंक अग्रवाल तबियत खराब होने पर अस्पताल में हुए भर्ती, अब दर्ज कराई पुलिस में शिकायत
बीते मंगलवार (30 जनवरी) को भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस समय रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे मयंक अपने अगले मैच के लिए यात्रा कर रहे थे, जहां उनकी अचानक से तबियत खराब हुई। दरअसल, उन्होंने फ्लाइट में पानी समझकर कुछ तरल पी लिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अब उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज (FIR) कराई है। आइए इस मामले को विस्तार से समझते हैं।
क्या है पूरी घटना?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मयंक फ्लाइट में बैठे थे तो उनके सामने एक थैली रखी थी, जिसे उन्होंने पानी समझकर पी लिया। उसे पीते ही अचानक से उनके मुंह में जलन होने लगी थी। मयंक की हालत इतनी गंभीर हो गई थी वह बात भी नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद उन्हें तुरंत आईएलएस अस्पताल ले जाया गया। उनके मुंह में सूजन और छाले थे। हालांकि, अब उनकी स्थिति में सुधार है।
मयंक ने दर्ज कराई शिकायत
अब इस मामले में मयंक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, मयंक के मैनेजर ने न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले की जांच करने को कहा है। कर्नाटक क्रिकेट राज्य संघ के एक अधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि मयंक अब किसी भी तरह के खतरे में नहीं हैं। वह वर्तमान में अगरतला के एक अस्पताल में निगरानी में हैं और जल्द ही बेंगलुरु जाएंगे।
अपना अगला मैच नहीं खेलेंगे मयंक
मयंक हाल ही में त्रिपुरा क्रिकेट टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। उस मैच में उन्होंने क्रमशः 51 और 17 रन के स्कोर किए थे। अगरतला में खेले गए उस मैच को कर्नाटक ने 29 रन से अपने नाम किया था। अब कर्नाटक को अपने अगले मैच में रेलवे की टीम से भिड़ना है, जो 2 फरवरी से सूरत में शुरू होगा। मयंक इस अगले मैच में नहीं खेलेंगे।
मौजूदा रणजी सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं मयंक
मयंक के लिए रणजी का यह सीजन अच्छा चल रहा है। उन्होंने अब तक 4 मैचों की 7 पारियों में 44.28 की औसत के साथ 310 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम किया है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपने दूसरे मैच की पहली पारी में 109 रन बनाए थे। इसके बाद गोवा के विरुद्ध अपने मौजूदा सीजन का दूसरा शतक (114) लगाया था।
भारत से 21 टेस्ट खेल चुके हैं मयंक
मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1,488 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 243 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। वह भारत की ओर से 5 वनडे में 86 रन भी बना चुके हैं।