
इंग्लैंड की वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने मैथ्यू मॉट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में लगातार बदलाव का दौर जारी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुरुषों की वनडे और टी-20 टीम के लिए मैथ्यू मॉट को अपना कोच नियुक्त किया है।
बता दें 48 वर्षीय मॉट पिछले लम्बे समय से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे। वह अगले चार सालों के लिए इंग्लिश टीम के साथ काम करेंगे।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के सफल कोच रहे हैं मैथ्यू
मॉट ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में सात साल का समय बिताया। उनके कार्यकाल में कंगारू महिला टीम ने न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे विश्व कप को जीता।
मॉट की देखरेख में ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार टी-20 विश्व कप पर कब्जा जमाया। इसके अलावा लगातार चार एशेज सीरीज में जीत हासिल की।
ऐसे में मॉट का कार्यकाल महिला टीम के साथ सफल रहा।
शुरुआत
अगले महीने नीदरलैंड के खिलाफ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे मॉट
ECB ने मॉट के साथ चार साल का करार किया है और वह अगले महीने एम्स्टर्डम में नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से अपना नया कार्यकाल शुरू करेंगे।
क्वींसलैंड में जन्में मॉट ऑस्ट्रेलिया की ओर से कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके।
उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 66 मैच खेले, जिसमें 33.84 की औसत से 3,723 रन बनाए। वहीं 24 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने 452 रन बनाए।
टेस्ट टीम
टेस्ट टीम के मुख्य कोच बने ब्रेंडन मैकुलम
हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जानकारी दी थी कि मैकुलम के साथ चार साल का करार किया गया है।
बता दें मैकुलम कोच के रूप में इंग्लिश टीम के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से करेंगे।
नियुक्ति
पहले भी दो अलग-अलग कोच रख चुकी है इंग्लैंड
यह पहला मौका नहीं है जब इंग्लैंड की टीम में दो हेडकोच साथ में काम करेंगे। 2012 से 2014 के बीच इंग्लैंड ने लिमिटेड ओवर्स और टेस्ट में अलग-अलग कोच नियुक्त किए थे।
उस समय में एंडी फ्लावर को टेस्ट और एश्ले जाइल्स को लिमिटेड ओवर्स की टीम का हेडकोच बनाया गया था। हाल ही में अपना पद छोड़ने वाले क्रिस सिल्वरवुड भी कई लिमिटेड ओवर्स सीरीज में टीम के साथ नहीं थे।