WWE Clash Of Champions 2019: पीपीवी पर होने वाले सभी मुकाबले और उनके नतीजों की भविष्यवाणी
पिछले साल अन्य पीपीवी को महत्त्व मिलने के कारण रोस्टर पर जगह नहीं पाने वाले WWE क्लैैश ऑफ चैंपियन्स की इस साल वापसी हो रही है। इस पीपीवी के लिए कंपनी ने काफी तैयारियां की हैं और लगभग सारे टाइटल्स को इस पीपीवी पर डिफेंड किया जाएगा। इस पीपीवी का आयोजन 15 सितंबर (भारत में 16 सितंबर) को किया जाएगा। जानें पीपीवी पर होने वाले सभी मुकाबले और उनके नतीजों की भविष्यवाणी।
स्ट्रोमैन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे रॉलिंस
भले ही ये दोनों रेसलर एक साथ आकर रॉ टैग टीम चैंपियन्स बने हैं, लेकिन फिर भी क्लैश ऑफ चैंपियन्स पर ये आपस में भिड़ेंगे। स्ट्रोमैन ने रॉ में रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और रॉलिंस ने उनके चैलेंज को स्वीकार कर लिया। पिछले कुछ समय से स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर अपनी निगाह गड़ाए बैठे हैं, लेकिन फिर भी रॉलिंस का टाइटल रिटेन करना मुमकिन लग रहा है।
WWE चैंपियनशिप और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप भी होंगे लाइन पर
WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा। रेसलमेनिया में टाइटल जीतने वाले कोफी का ऑर्टन के खिलाफ टाइटल रिटेन करना संभव है। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली को हालिया समय में कुछ खास चैलेंज नहीं मिले हैं, लेकिन इस बार उन्हें शार्लेट फ्लेयर के चैलेंज का सामना करना है। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि पूर्व चैंपियन शार्लेट इस बार बेली से अपना टाइटल वापस हासिल कर लेंगी।
अपना टाइटल डिफेंड करेंगी द मैन
द मैन बैकी लिंच अपने रॉ विमेंस चैंपियनशिप को साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। साशा ने लंबे समय बाद धमाकेदार वापसी की है। यदि उन्हें टाइटल जिता दिया जाता है तो विमेंस डिवीजन फिर से जिंदा हो सकेगा।
इंटरकॉन्टिनेंल और यूनाइटेस स्टेट्स चैंपियनशिप भी किए जाएंगे डिफेंड
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ऐसा देखने को मिल सकता है कि सामी जेन की मदद से नाकामुरा लंबे समय बाद कोई टाइटल जीत जाएं। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल वाला मुकाबला हासिल करने के लिए सेड्रिक अलेक्जेंडर ने रॉ में 10-मेन टैग टीम मुकाबला जीता था। इस टाइटल के विजेता में बदलाव आने की संभावना बेहद कम है।
दांव पर होंगे दोनों ब्रांड के टैग टीम टाइटल्स
यूनिवर्सल टाइटल के लिए आपस में लड़ने वाले रॉ़लिंस और स्ट्रोमैन उसी शो पर अपने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को डॉल्फ जिगलर और बॉबी रूड के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच आपसी दुश्मनी को देखते हुए इस टाइटल का जिगलर और रूड का जीतना संंभल लग रहा है। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन्स द न्यू डे अपने टाइटल को द रिवाइवल के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी होगा मुकाबला
एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की विमेंस टैग टीम चैंपियन जोड़ी अपने टाइटल को फायर & डिजायर के खिलाफ डिफेंड करेगी। इस टाइटल के रिटेन होने की पूरी संभावना है।