इंग्लैंड बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज के रेफरी कोरोना संक्रमित, मंगलवार से शुरु होगी वनडे सीरीज
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मैच रेफरी रहने वाले 56 वर्षीय फिल व्हिटीकेस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके अंदर कोई लक्षण नहीं हैं और अब उन्हें 10 दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) का कहना है कि 29 जून से श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही वनडे सीरीज पर कोई खतरा नहीं है।
पहले वनडे पर नहीं है कोई खतरा- ECB
ECB ने अपने बयान में कहा, "मैच ऑफिशियल्स और एंटी-करप्शन के लोगों को मिलाकर सात अन्य लोग करीबी संपर्क में आए माने जा रहे हैं जिनमें से पांच लोगों को 29 जून को होने वाले पहले वनडे में ऑफिशियल की भूमिका निभानी है। जो लोग कोरोना की चपेट में हैं उन्हें 10 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा।" बयान में यह भी बताया गया कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर इसका असर नहीं पड़ा है।
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैं फिल
फिल लंकाशायर क्रिकेट क्लब के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। 31 साल तक क्लब के साथ रहने के दौरान उन्होंने क्रिकेटर के अलावा हेडकोच की भूमिका भी निभाई थी। 2014 के अंत में उन्होंने क्लब छोड़कर ECB के साथ काम शुरु किया था। उन्होंने अपने करियर में 132 फर्स्ट-क्लास और 111 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। 2018 से लेकर अब तक वह पांच मैचों में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं।
टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप हुई थी श्रीलंका
23 जून से लेकर 26 जून तक खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था। तीनों मैचों में श्रीलंका 130 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी। डेविड मलान ने सीरीज में सबसे अधिक 87 रन बनाए थे। श्रीलंका के दुश्मांता चमीरा ने सबसे अधिक छह विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने भी पांच विकेट चटकाए थे।
मंगलवार से शुरु होगी वनडे सीरीज
दोनों देशों के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज मंगलवार से शुरु होगी। दूसरा वनडे 01 जुलाई और अंतिम वनडे 04 जुलाई को खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।